लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायल का हवाई हमला, 20 की मौत, 66 घायल 

Israel Air Strike : इजरायल ने बेरूत में एक इमारत को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है. हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 66 लोग घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेरूत :

लेबनान की राजधानी बेरूत में एक आवासीय इमारत पर इजरायल के हवाई हमले (Israel Air Strike) में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हवाई हमले ने बस्ता फावका में एक आठ मंजिला इमारत को निशाना बनाया. हमले में इमारत नष्‍ट हो गई और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. मंत्रालय ने कहा कि नागरिक सुरक्षा टीमें अभी भी पीड़ितों की तलाश में मलबे को हटाने के लिए काम कर रही हैं. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली मीडिया ने बताया कि हवाई हमले का उद्देश्य हिज्‍बुल्लाह के एक प्रमुख अधिकारी को निशाना बनाना था. 

इमारत में पार्टी का कोई व्‍यक्ति नहीं था : शेरी 

एक बयान में हिज्‍बुल्लाह के अमीन शेरी ने कहा, "बेरूत में लक्षित इमारत में कोई भी पार्टी का व्यक्ति नहीं था, न तो सैन्य और न ही नागरिक." 

मंत्रालय से संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, शनिवार रात दक्षिणी लेबनान के टायर जिले के ऐन बाल गांव में इजरायली हवाई हमले में दो पैरामेडिक्स मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. 

एम्‍बुलेंस पर हमला करने का आरोप 

मंत्रालय के अनुसार, एक इजरायली ड्रोन ने बचाव कार्यों के लिए ऐन बाल के रास्ते में एक एम्बुलेंस पर हमला किया, जब दूसरी एम्बुलेंस टीम सहायता के लिए पहुंची तो उसे भी एक इजरायली ड्रोन द्वारा निशाना बनाया गया. इसके कारण दोनों टीमों के दो पैरामेडिक्स की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. 

मंत्रालय ने इसकी कड़ी निंदा की और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से इजरायल के "अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन" के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आह्वान दोहराया है. 

Advertisement

229 स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मरीजों की मौत 

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 और 18 नवंबर 2024 के बीच लेबनान में कम से कम 226 स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मरीज मारे गए और 199 अन्य घायल हो गए है. 

23 सितंबर से इज़रायली सेना ने हिज्‍बुल्‍लाह के साथ संघर्ष तेज करते हुए लेबनान पर अपने हवाई हमले बढ़ा दिए हैं. अक्टूबर की शुरुआत में इजरायल ने अपनी उत्तरी सीमा के पार लेबनान में एक जमीनी अभियान शुरू किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article