1 year ago
नई दिल्‍ली:

इज़रायल और हमास के बीच जारी संघर्ष का आज 9वां दिन है. इस बीच इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने गाज़ा बॉर्डर पर जाकर सैनिकों से मुलाकात की और उनको बताया कि अगले कदम के लिए तैयार रहिए. इज़रायल ने अब जमीनी जंग की तैयारी कर ली है. ऐसे में बिगड़ते हालात के बीच भारत लगातार इज़रायल से अपने नागरिकों को निकाल रहा है. इजराइल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ. विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू की गईं, जो गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए भीषण हमलों के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर स्वदेश लौटना चाहते हैं. 
हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं. इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने विवादित गाजा पट्टी में वायु सेना, थल सेना और नौसेना के साथ ‘समन्वित' हमले की तैयारी की है. 

LIVE Updates...

Oct 16, 2023 06:20 (IST)
नेतन्याहू हमास के हमले के बाद लापता और बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से मिले
इज़राइल पर हमास के हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार शाम को लापता और आतंकवादी समूह द्वारा बंदी बनाए गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की. हमले में 1300 से अधिक लोगों की जान चली गई है. इजराइल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने नेतन्याहू की इजराइली बंधकों के रिश्तेदारों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कीं, जिसमें वे लोगों को सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Oct 16, 2023 03:30 (IST)
हमास को रोका जाना चाहिए : इजराइल में अमेरिकी सीनेट नेता
अमेरिकी सीनेट के नेता चक शूमर ने कहा है कि फिलिस्तीन के हमास को रोका जाना चाहिए. उन्होंने पिछले हफ्ते इस इस्लामिक समूह द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइल को अमेरिका का समर्थन दोहराया. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, चक शूमर उस पांच सदस्यीय द्विदलीय सीनेट प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे जिसने इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग और गाजा पट्टी में बंदी बनाए गए अमेरिकी नागरिकों के परिवारों से मुलाकात की. चक शूमर ने प्रेस से कहा, "हम इजराइली लोगों से यह कहते हैं कि हम आपके साथ हैं, हम आपका दर्द महसूस करते हैं, हमें आपके साथ दुख है और हम इस कठिन समय में आपके साथ खड़े रहेंगे."
Oct 16, 2023 02:51 (IST)
UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमास से की बंधकों को बिना शर्त तुरंत रिहा करने की अपील
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को हमास से बंधकों को बिना किसी शर्त के रिहा करने और इजराइल से फिलिस्तीनी गाजा पट्टी तक तुरंत और अबाधित मानवीय सहायता पहुंचाने की अपील की. गुटेरेस ने एक बयान में कहा, "इन दोनों उद्देश्यों में से हर एक अपने आप में वैध है. उन्हें सौदेबाजी का साधन नहीं बनना चाहिए और उन्हें लागू किया जाना चाहिए क्योंकि यह सही काम है." समाचार एजेंसी रॉयटर ने यह खबर दी है.
Oct 16, 2023 02:45 (IST)
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने कहा, फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता हमास
आधिकारिक समाचार एजेंसी WAFA के अनुसार, फिलिस्तीनी अथॉरिटी के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने कहा है कि इस्लामी समूह हमास के कार्य और नीतियां फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, WAFA ने कहा, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से फोन पर बातचीत में अब्बास ने फिलिस्तीन मुक्ति संगठन को "फिलिस्तीनी लोगों का एकमात्र वैध प्रतिनिधि" कहा.
Oct 15, 2023 23:56 (IST)
हमास ने 155 लोगों को बंधक बनाया : इजरायली सेना
इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसने पुष्टि की है कि फिलिस्तीनी समूह द्वारा पिछले सप्ताह किए गए घातक हमले के बाद से हमास द्वारा 155 लोगों को बंधक बनाया गया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है. सैन्य प्रवक्ता डैनियल हागारी ने कहा, "155 बंधकों" के परिवारों से अधिकारियों ने संपर्क किया है. हालांकि पहले यह संख्‍या 126 बताई गई थी. 
Oct 15, 2023 23:20 (IST)
इजराइल पर हमास के हमले में कनाडा के मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हुई
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि पिछले हफ्ते इजरायल पर हमास के हमले में मारे गए कनाडाई लोगों की संख्या अब पांच हो गई है, जबकि तीन अभी भी लापता हैं. अधिकारी ने पांचवीं मौत के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह खबर दी है. 

Advertisement
Oct 15, 2023 22:48 (IST)
यूरोपीय संघ के देशों ने अंतरराष्‍ट्रीय कानून के तहत "इजरायल के अपनी रक्षा करने के अधिकार" पर दिया जोर
यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के नेताओं ने रविवार को एक बयान में हमास के इस तरह के हिंसक और अंधाधुंध हमलों के सामने मानवीय और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप अपनी रक्षा करने के इजरायल के अधिकार पर जोर दिया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह रिपोर्ट दी है. यूरोपीय संघ के 27 सदस्‍य देशों के संयुक्‍त बयान में कहा गया है, "हम तत्काल मानवीय सहायता के प्रावधान के महत्व को दोहराते हैं और गाजा में सबसे अधिक जरूरतमंद नागरिकों का समर्थन जारी रखने के लिए तैयार हैं."

Oct 15, 2023 21:43 (IST)
अमेरिकी अरब सहयोगी नहीं चाहते कि इजराइल संघर्ष फैले : एंटनी ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी में हमास के साथ इजरायली संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिका के अरब सहयोगियों के बीच आम सहमति थी. क्षेत्र के सात देशों का दौरा करने के बाद मिस्र से इजरायल के लिए रवाना होने से पहले ब्लिंकन ने कहा, "मैं जिस भी देश में गया, वहां यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्प था कि यह न फैले."
Advertisement
Oct 15, 2023 21:41 (IST)
गाजा पर आक्रमण से हो सकता है "नरसंहार" : अरब लीग, अफ्रीकी संघ
अरब लीग और अफ्रीकी संघ के प्रमुखों ने रविवार को संयुक्त बयान में कहा कि गाजा पर इजरायल के जमीनी आक्रमण से "अभूतपूर्व अनुपात में नरसंहार हो सकता है". समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों संगठनों ने "संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से हमारे सामने आने वाली तबाही को रोकने का आह्वान किया, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए", क्योंकि इजरायल पिछले हफ्ते हमास के हमले के बाद जमीनी हमले के लिए तैयार है. 

Oct 15, 2023 21:23 (IST)
गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,450 हुई, 9200 घायल : हमास स्वास्थ्य मंत्रालय
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले हफ्ते दक्षिणी इजरायल पर हमास के खूनी हमले के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कम से कम 2,450 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह रिपोर्ट दी है. हमास-नियंत्रित मंत्रालय ने कहा कि अन्य 9,200 लोग घायल भी हुए हैं क्योंकि इजरायल ने फिलिस्तीनी तटीय इलाके में अपना हवाई अभियान जारी रखा है. 
Advertisement
Oct 15, 2023 21:20 (IST)
हमास ने नेपाली छात्र को बंधक बनाया : नेपाल सरकार
इजरायल में एक खेत पर हमास के हमले के बाद लापता नेपाली छात्र को हमास ने बंधक बना लिया है. नेपाल की सरकार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मदद से उसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है. हमास ने पिछले शनिवार को दक्षिणी इजरायल में रॉकेट हमले किए थे, जिसमें 10 नेपाली छात्र मारे गए. छह छात्रों को बचा लिया गया और एक लापता है.  

Oct 15, 2023 20:08 (IST)
अमेरिका को युद्ध बढ़ने और ईरान के सीधे तौर पर शामिल होने की आशंका
अमेरिका ने रविवार को कहा कि उसे इजरायल और हमास के बीच युद्ध बढ़ने और इसमें ईरान के सीधे तौर पर शामिल होने की आशंका है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है. सीबीएस पर बोलते हुए व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इजरायल-लेबनान सीमा पर एक नए युद्धक्षेत्र की संभावना का हवाला दिया और कहा, "हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि ईरान सीधे तौर पर किसी तरह से शामिल होने का विकल्प चुनेगा. हमें हर तरह की आकस्मिकता के लिए तैयारी करनी होगी."
Advertisement
Oct 15, 2023 19:02 (IST)
"फिलिस्तीनी लोगों के राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा के उचित उद्देश्य" का समर्थन करते हैं : वांग यी
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से कहा, चीन "फिलिस्तीनी के लोगों के राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा के उचित उद्देश्य" का समर्थन करता है. उन्होंने कहा, "फिलिस्तीन-इजरायल स्थिति का मूल कारण यह है कि फिलिस्तीनी लोगों के राज्य के अधिकार को लंबे समय से अलग रखा गया है."उन्होंने कहा, "यह ऐतिहासिक अन्याय जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए." 
Oct 15, 2023 18:26 (IST)
ऑपरेशन अजय: इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर चेन्नई पहुंचा विमान
इजरायल से ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों का वापस लौटना जारी है. आज इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर विमान चेन्‍नई पहुंचा. 

Oct 15, 2023 18:21 (IST)
गाजा युद्ध में दस लाख लोग विस्थापित: संयुक्त राष्ट्र
फिलिस्तीनी शरणार्थियों का समर्थन करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने आज कहा कि गाजा में संघर्ष के पहले सात दिनों में अनुमानित दस लाख लोग विस्थापित हुए हैं. 
Oct 15, 2023 17:40 (IST)
इजरायल ने हमास द्वारा 126 लोगों को बंधक बनाए जाने की पुष्टि की
इजरायली सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने आज कहा कि आठ दिन पहले फिलिस्तीनी समूह द्वारा किए गए घातक हमले के बाद से हमास द्वारा 126 लोगों को बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई है. हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद इजरायल में कम से कम 1300 लोग मारे गए थे, अधिकारियों ने शुरुआत में अनुमान लगाया था कि करीब 150 इजरायली और विदेशी बंधक होंगे. हेचट ने यह भी कहा कि हमास हमलों के जवाब में शुरू किए गए सैन्य अभियानों में अब 286 इजरायली सैनिक मारे गए हैं. 

Oct 15, 2023 17:36 (IST)
इजराइल ने गाजा पर हमला किया तो स्थिति पर नियंत्रण की "कोई गारंटी नहीं दे सकता" : ईरान
ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने गाजा पर हमला किया तो स्थिति पर नियंत्रण की "कोई भी गारंटी नहीं दे सकता" है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के हवाले से कहा, "अगर गाजा के रक्षाहीन नागरिकों और लोगों के खिलाफ इजरायल के हमले जारी रहते हैं, तो कोई भी स्थिति पर नियंत्रण और संघर्षों के गैर-विस्तार की गारंटी नहीं दे सकता है." 
Oct 15, 2023 17:05 (IST)
VIDEO : इजरायल की स्‍पेशल कैनाइन यूनिट ने एक परिवार को किया रेस्‍क्‍यू
इजरायल की एक स्‍पेशल फोर्सेज यूनिट ने हमास समूह के आतंकवादी हमले के बाद इमारत के अंदर एक परिवार को तलाशा और उन्हें बचाया. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि परिवार को घंटों तक उनके घर के अंदर बंद कर दिया गया था. 

Oct 15, 2023 16:55 (IST)
इजरायली सेना गाजा पर हमले को लेकर "राजनीतिक निर्णय" की प्रतीक्षा में
इजरायली सेना के सैन्य प्रवक्ताओं ने आज कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी पर एक बड़े जमीनी हमले को लेकर "राजनीतिक निर्णय" का इंतजार कर रही है. सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रिचर्ड हेचट और डैनियल हागारी ने अलग-अलग ब्रीफिंग में बताया कि "एक राजनीतिक निर्णय" हमास के खिलाफ कोई भी कार्रवाई शुरू कर देगा. हेचट ने एक ब्रीफिंग में कहा, "हम अपने राजनीतिक नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे."
Oct 15, 2023 16:31 (IST)
मानवीय कानून का सम्‍मान किया जाना चाहिए : पोप
पोप फ्रांसिस ने गाजा पट्टी में आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति देने के लिए मानवीय गलियारों का आह्वान किया है. रोम के सेंट पीटर स्क्वायर में अपनी पारंपरिक एंजेलस प्रार्थना के बाद उन्होंने कहा, "मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए, खासकर गाजा में जहां मानवीय गलियारों की गारंटी देना और आबादी की मदद करना तत्काल और आवश्यक है."

Oct 15, 2023 16:29 (IST)
अमेरिकी विदेश मंत्री ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ युद्ध को लेकर की चर्चा
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों के बीच इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा हुई. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि दोनों ने रियाद में एक घंटे तक मुलाकात की. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "ब्लिंकन ने हमास के आतंकवादी हमलों को रोकने, बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और संघर्ष को फैलने से रोकने को लेकर अमेरिका के फोकस पर प्रकाश डाला."
Oct 15, 2023 14:42 (IST)
इज़रायल ने गज़ावासियों को सुरक्षित स्‍थान पर जाने की दी समय सीमा
Oct 15, 2023 14:37 (IST)
जर्मनी ने इज़रायल, लेबनान के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
जर्मन सरकार ने रविवार को अपने नागरिकों से इज़रायल पर हमास के हमलों के बाद "छिड़े संघर्ष" के कारण इज़रायल, फिलिस्तीनी क्षेत्रों या लेबनान की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है.
Oct 15, 2023 14:32 (IST)
क्‍या बड़े हमले की तैयारी...!
इज़रायल अपने सरहदी इलाकों को खाली करा रहा है. गाज़ा से सटे दक्षिणी इज़रायल के सेडरोट से लोगों को बसों में सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा जा रहा है. इससे लग रहा है कि इज़रायल जल्‍द ही किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. 
Oct 15, 2023 12:37 (IST)
"हमास लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने से रोक रहा"
इज़रायली सेना ने दावा किया है कि हमास के लड़ाके लोगों को दक्षिणी गाज़ा में जाने से रोक रहे हैं. सेना ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिनमें दावा किया गया है कि हमास समूह पर मानव ढाल का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है.
Oct 15, 2023 12:33 (IST)
इजरायल-हमास संघर्ष के लिए तीन वजह
ईरानी राजदूत डॉ. इराज इलाही ने कहा है कि इजरायल-गाजा युद्ध ने दुनिया को बीच में बांट दिया है. ज्यादातर देश इजरायल के पक्ष या विपक्ष में खड़े हैं. वहीं अरब देश फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं.
Oct 15, 2023 11:15 (IST)
लेबनान से इसराइल में घुसपैठ करने वाले 3 लड़ाके मारे गए
इज़रायल से जारी संघर्ष के बीच हमास ने बताया कि लेबनान से इज़राइल में घुसपैठ करने के बाद 3 लड़ाके मारे गए: एएफपी की रिपोर्ट
Oct 15, 2023 10:33 (IST)
हमास आतंकियों ने लड़की को किया किडनैप, मकान मालिक मांग रहा किराया
इज़रायल में युद्ध के बीच एक मकान मालिक ने हमास आतंकियों द्वारा बंधक बनाई गई लड़की की रूममेट से उसके हिस्से का भी किराया मांग लिया है. मालिक मालिक ने धमकी दी है कि अगर उसने किडनैप लड़की के हिस्से का किराया नहीं भरा तो उसका सारा सामान अपार्टमेंट से बाहर निकाल दिया जाएगा. 
Oct 15, 2023 10:30 (IST)
इजरायली सेना की गाजा पर हवाई, समुद्री और जमीनी हमले की तैयारी
हमास के आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करने के लिए इजरायली सेना गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. इसके लिए फिलिस्तीन के आम नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर चले जाने का आग्रह किया गया है. इजरायली सेना की अब गाजा पर हवाई, समुद्री और जमीनी हमले करने की योजना है.
Oct 15, 2023 08:52 (IST)
इज़रायली सेना ने संघर्ष के बीच 200 लोगों को बचाया
इज़रायली सैनिकों की कैनाइन यूनिट, ओकेट्ज़ को किबुत्ज़ बेरी में 10 हमास आतंकवादियों को मारने के दौरान 200 इज़रायलियों को बचाने में मदद करने का श्रेय दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमास के कब्‍जे में 100 से ज्‍यादा इज़रायली बंधक हैं.
Oct 15, 2023 08:49 (IST)
चीनी राजदूत अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करेंगे
चीनी राजदूत झाई जून इज़रायल-हमास संघर्ष में युद्धविराम पर जोर देने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करेंगे. चीन के सीसीटीवी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "संघर्ष विराम के लिए विभिन्न पक्षों के साथ समन्वय करने, नागरिकों की रक्षा करने, स्थिति को कम करने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए झाई अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करेंगे."
Oct 15, 2023 08:46 (IST)
इज़रायल-हमास युद्ध बना अमेरिकी कॉलेजों के विरोध प्रदर्शन का केंद्र
इज़रायल-हमास युद्ध को लेकर कई देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कोलंबिया विश्वविद्यालय में गुरुवार को सैकड़ों छात्रों के दो समूह इज़रायल समर्थक और फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आए. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर छात्रों को प्रदर्शन करने से रोका. 
Oct 15, 2023 08:36 (IST)
इजरायल से 274 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था रवाना हुआ
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था शनिवार को एक विशेष विमान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ. भारत ने सात अक्टूबर को गाजा से हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया था.

Oct 15, 2023 08:13 (IST)
इज़रायली हवाई हमले में "निकासी मार्ग" पर कई गाजावासी मारे गए
गाजा पट्टी से दक्षिण की ओर भाग रहे लोग, जिनके बारे में इजरायली सेना ने कहा था कि वे सुरक्षित रहेंगे, इनमें से कई हवाई हमले में मारे गए. इस बारे में गवाहों और हमास के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी. 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राल में हमास के बड़े पैमाने पर हमले के बाद से इज़रायल ने गाजा पट्टी में घातक हवाई हमले किए.
Oct 15, 2023 07:23 (IST)
गाजा में फंसे अपने नागरिकों की चिंता
अमेरिका और इजरायल ने गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मिस्र भी इस काम में अमेरिका और इजरायल का साथ दे रहा है, ताकि गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमने गाजा में संपर्क वाले अमेरिकी नागरिकों को सूचना दी है कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए वे लोग मिस्र की राफा क्रॉसिंग की तरफ जा सकते हैं.

Oct 15, 2023 07:20 (IST)
अमेरिका ने दूसरा एयरक्राफ्ट भेजा
अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ हमास के हमले के बाद इस युद्ध को बढ़ाने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में एक दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भेजा है. अमेरिका का कहना है कि वह इस युद्ध में इज़रायल के साथ खड़ा है.
Oct 15, 2023 07:16 (IST)
इस्‍लामिक देशों के समूह ने इजरायल-गाजा युद्ध को लेकर बुलाई
 इस्लामिक देशों के एक शीर्ष समूह ने इजरायल-गाजा युद्ध पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में एक "तत्काल असाधारण बैठक" बुलाई है. इस्लामिक सहयोग संगठन "सैन्य जमावड़े" और "गाजा में रक्षाहीन नागरिकों के लिए खतरे" को लेकर चर्चा करना चाहता है.
Featured Video Of The Day
Basti Breaking News: बर्थडे पार्टी में बुलाया.. निर्वस्त्र कर मारा-पीटा, बच्चे ने की ख़ुदकुशी