इजरायल अब गाजा पट्टी पर हमास के खिलाफ निर्णायक संघर्ष में जुटा

इजरायली फ़ोर्स के लिए जमीनी कार्रवाई आसान नहीं, छुपे हुए दुश्मन द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गाजा में इजरायली सेना ने जमीनी हमला शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली:

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है. अब इजरायली सैन्य बल गाजा पट्टी पर ग्राउंड अटैक कर रहे हैं. इजरायल अब निर्णायक लड़ाई में जुट गया है. उसने इससे पहले हवाई हमलों के जरिए हमास की कमर तोड़ दी है. हमास के ज़्यादातर कमांडर मारे जा चुके हैं.

इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी की अधिकतर इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं. फिर भी इज़रायली फ़ोर्स के लिए जमीनी कार्रवाई आसान नहीं है. उसे यह नहीं पता है कि दुश्मन कहां छुपा है. इस कारण नुकसान होने की आशंका है.  

हमास के लड़ाके इजरायली सेना पर घात लगाकर हमला करने की फिराक में हैं. लड़ाके एंटी टैंक वेपन से लैस हैं. हमास के लड़ाकों की संख्या 40 से 50 हजार है. इजरायली सेना जब घर-घर तलाशी लेगी तब ज़्यादा खतरा हो सकता है. उन्हेंन छुपे हुए हमास के लड़ाके नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

इजरायली सेना के लिए विस्फोटकों, बारूदी सुरंगों से निपटना आसान नहीं है. बंधकों को सुरक्षित निकालना असल चुनौती है. इजरायल का मकसद हमास का खात्मा है पर गाजा पट्टी पर हमलों में बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे मारे जा रहे हैं. इसकी दुनिया भर में आलोचना हो रही है. 

यह भी पढ़ें -

"क्या आप क्रिसेंट-क्रूसेडर संघर्ष फिर से शुरू करना चाहते हैं", तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

Explainer: हमास को पूरी तरह तबाह करने के लिए क्या है इजरायल की सैन्य रणनीति?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center