इजरायल और हमास में जंग के बीच एक समझौता के तहत आज से बंधकों की रिहाई की जाएगी. गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के हमले कुछ देर में थम जाएंगे. युद्धविराम होने के बाद बंधकों का पहला जत्था शाम को इजरायल को सौंपा जाएगा. कतर का कहना है कि गाजा में ईंधन और मानवीय आपूर्ति आज तेज हो जाएगी. सात सप्ताह की जंग के बाद इजरायल और हमास के बीच 4 दिन का युद्धविराम हुआ है.
- इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान राहत की खबर है. कतर के विदेश मंत्रालय के अनुसार, युद्धविराम भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू हो गया, जबकि बंधकों के पहले समूह को युद्धविराम के कुछ घंटों बाद, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे के आसपास हमास द्वारा रिहा किया जाएगा.
- बंधकों के "पहले समूह" में एक ही परिवार की 13 महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे. कतर और अमेरिका के बीच हुए समझौते के अनुसार, चार दिनों में 50 बंधकों को रिहा करने पर सहमति बनी है.
- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि रिहा होने वाले लोगों के "नामों की पहली सूची" प्राप्त करने के बाद वह बंधकों के परिवारों के संपर्क में हैं.
- कतरी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा कि इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को भी शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा, नामों की एक सूची को मंजूरी दे दी गई है, बिना यह बताए कि कितने नाम हैं.
- यह समझौता कतर और अमेरिका की मध्यस्ता का परिणाम है और इस सप्ताह की शुरुआत में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई थी. बताया जा रहा है कि इस समझौते को अंजाम देने के लिए अमेरिका और इजरायल के बीच कई स्तर की बातचीत हुई. आखिरकार नेतन्याहू ने युद्धविराम को हरी झंडी दिखाई.
- युद्धविराम के तहत जमीनी और एयर स्ट्राइक दोनों हमले थम जाएंगे. वहीं, सुरक्षित माहौल में बंधकों की रिहाई के लिए गाजा पट्टी पर आसमान को ड्रोन से मुक्त किया जाएगा. हमास ने पुष्टि की कि समझौते के तहत युद्धविराम भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू हो गई. इसका उद्देश्य भोजन, पानी और ईंधन की कमी से जूझ रहे गाजा के 2.4 मिलियन निवासियों को सहायता प्रदान करना भी है. इसमें कहा गया है कि कुल 50 बंधकों को मुक्त किया जाएगा.
- 7 अक्टूबर को हमास के हमले में 1,200 नागरिकों के मारे जाने के बाद से इजरायली रक्षा बलों ने गाजा में आक्रामक अभियान शुरू कर दिया. हमास के लड़ाके इजरायल की सीमा में घुस आए थे और उन्होंने लगभग 240 लोगों को बंधक भी बना लिया था, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे.
- फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से इज़रायली बमबारी में लगभग 13,000 गज़ावासी मारे गए हैं, जिनमें से लगभग 40% बच्चे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि अब जानकारी रखना कठिन हो गया है, क्योंकि इजरायली बमबारी के कारण स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ा गई हैं.
- संघर्ष के बढ़ने और मध्य पूर्व में फैलने के ख़तरे के बीच युद्ध ख़त्म करने के लिए इजराइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है. कई मुस्लिम देश, इजरायल के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि, कोई अन्य देश अभी तक इस युद्ध में नहीं कूदा है. इस बीच अमेरिका ने भी कह दिया था कि इजरायल पर किसी अन्य देश का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह, जिसे अमेरिका आतंकवादी संगठन मानता है, उसने दक्षिणी लेबनान से इजरायल पर हमले शुरू किए हैं. समूह ने कहा कि उसने आज सुबह इजरायली सेना के अड्डे पर 48 कत्यूषा रॉकेट लॉन्च किए. इजरायल ने कहा कि उसने कुछ हमलों को रोका और जवाबी हमला किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Zia Ur Rehman Barq के बाहर चला Bulldozer