बाइडेन ने कतर संग बातचीत में हमास से इजरायली बंधकों को मुक्त कराने की तत्काल जरूरत पर दिया जोर

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बाइडेन (Jo Biden And Qatar Leader Talk) और अमीर ने गाजा में तत्काल जरूरी मानवीय सहायता की स्पीड को बढ़ाने के लिए चल रही कोशिशों और जीवन की रक्षा के लिए ईंधन देना फिर से शुरू करने के इजरायल के फैसले पर चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

जो बाइ़डेन ने कतर के नेता संग की इजरायल-गाजा युद्ध पर बात

नई दिल्ली:

इजरायल और गाजा के बीच चल रहा युद्ध (Israel Gaza War) अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इजरायली बंधक भी अब तक हमास के कब्जे में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कतर के नेता के साथ बातचीत के दौरान हमास द्वारा पकड़े गए इजरायली बंधकों की तत्काल रिहाई का दबाव डाला. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन ने अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत करते हुए  हमास द्वारा रखे गए सभी बंधकों को बिना किसी देरी के रिहा करने की तत्काल जरूरत पर चर्चा की. 

ये भी पढ़ें-आखिर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह क्यों मानते हैं बाइडेन? सिंघम का क्या है कनेक्शन?

जो बाइडेन ने की कतर के नेता से बात

अमेरिका की दलीलों के बाद, जो बाइडेन ने युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में हर दिन डीजल के दो टैंकरों को जाने देने के इज़रायल के फैसले पर भी बात की. व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, बाइडेन और अमीर ने गाजा में तत्काल जरूरी मानवीय सहायता की स्पीड को बढ़ाने के लिए चल रही कोशिशों और जीवन की रक्षा के लिए ईंधन देना फिर से शुरू करने के इजरायल के फैसले पर चर्चा की.

Advertisement

इजरायली बंधकों की रिहाई पर बाइडेन का जोर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो दिन पहले मीडिया से कहा था कि उन्हें हमास से बंधकों को मुक्त कराने के लिए एक समझौते पर पहुंचने की "हल्की उम्मीद" है. बंधकों में 10 अमेरिकी नागरिक शामिल होने की भी बात कही जा रही है. इज़रायली अधिकारियों के मुताबिक, गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इज़रायल में घुसपैठ कर करीब  1400 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, और करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया. 

Advertisement

गाजा में इजरायल के हमले जारी

गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इज़रायल की जवाबी एयर स्ट्राइक और जमीनी हमलों में गाजा के  5,000 बच्चों समेत 12,000 लोग मारे जा चुके हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने कतर के नेता संग बातचीत में बंधकों की तत्काल रिहाई की जरूरत पर जोर दिया है. 
ये भी पढ़ें-इजरायली सेना ने हमास द्वारा बंधक बनाई गई महिला सैनिक का शव किया बरामद

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article