इजरायल पर WHO का आरोप- "गाजा में स्टाफ के घरों पर किया अटैक", UK-फ्रांस समेत 28 देश भी खिलाफ खड़े

Israel expands operations in Gaza: "इजरायली सेना ने गाजा में WHO कर्मचारियों के आवास में प्रवेश किया, महिलाओं- बच्चों को पैदल जगह छोड़ने के लिए मजबूर किया, बंदूक की नोक पर पुरुष कर्मचारियों को हथकड़ी लगाई, कपड़े उतार दिए और पूछताछ की"- WHO का दावा

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजा में इजरायली सैन्य अभियान का दायरा बढ़ा. WHO ने कर्मचारियों को भी निशाना बनाने का आरोप लगाया.
  • WHO के कर्मचारियों को इजरायली सेना ने हिरासत में लिया, महिलाओं और बच्चों को पैदल जाने के लिए मजबूर किया गया.
  • ब्रिटेन सहित 27 पश्चिमी देशों ने गाजा में तत्काल युद्धविराम और मानवीय सहायता के मुक्त प्रवाह की मांग की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

गाजा के अंदर इजरायल का सैन्य अभियान ने केवल जारी है बल्कि उसका दायरा भी बढ़ता जा रहा है. उसकी गोलियों के निशाने पर सिर्फ हमास और आम फिलिस्तीनी नागरिक ही नहीं हैं, बल्कि वो मानवीय सहायता देने में लगे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को भी निशाना बना रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा कि गाजा में उसकी फैसिलिटी भी इजरायली हमले की चपेट में आ गई हैं. वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी देशों की तरफ से तत्काल युद्धविराम की मांग गूंज रही है. ब्रिटेन और 27 अन्य देशों ने गाजा में युद्ध को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया है, जहां उनका कहना है कि नागरिकों की पीड़ा "नई गहराई तक पहुंच गई है".

WHO के ठिकाने पर इजरायल की दबीश, बंदूक की नोक पर पूछताछ

WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि इजरायली सेना ने गाजा में इस संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कर्मचारियों के आवास में प्रवेश किया, महिलाओं और बच्चों को पैदल जगह छोड़ने के लिए मजबूर किया, और बंदूक की नोक पर पुरुष कर्मचारियों को हथकड़ी लगाई, कपड़े उतार दिए और पूछताछ की.

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को, इजरायली टैंकों को पहली बार दीर अल-बलाह के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में भेजा गया. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां इजरायली सेना का मानना ​​है कि हमास ने इजरायली बंधकों को रखा है. स्थानीय डॉक्टरों ने कहा कि क्षेत्र में टैंक की गोलाबारी ने घरों और मस्जिदों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम तीन फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement

वहीं WHO ने कहा, "इजरायली सेना ने परिसर में प्रवेश किया, सक्रिय संघर्ष के बीच महिलाओं और बच्चों को अल-मवासी की ओर पैदल जाने के लिए मजबूर किया. पुरुष कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों को हथकड़ी लगाई गई, कपड़े उतार दिए गए, मौके पर ही पूछताछ की गई और बंदूक की नोक पर उनकी जांच की गई."

Advertisement
एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि WHO के दो कर्मचारियों और परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया. इसमें कहा गया कि तीन को बाद में रिहा कर दिया गया, जबकि एक स्टाफ सदस्य हिरासत में है. WHO के महानिदेशक, टेड्रोस ने कहा: "WHO हिरासत में लिए गए कर्मचारियों की तत्काल रिहाई और अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग करता है."

इजरायल के खिलाफ साथ आ रहे पश्चिमी देश

21 महीने से अधिक की लड़ाई ने अबतक गाजा के 20 लाख से अधिक लोगों के लिए विनाशकारी मानवीय स्थिति पैदा कर दी है. ऐसी स्थिति में इजरायल के सहयोगी ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और 21 अन्य देशों, साथ ही यूरोपीय संघ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि युद्ध "अब समाप्त होना चाहिए".

Advertisement

इस संयुक्त बयान में कहा गया है, "गाजा में नागरिकों की पीड़ा नई गहराई तक पहुंच गई है." उन्होंने बातचीत के जरिए युद्धविराम, फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई और बहुत जरूरी सहायता के मुक्त प्रवाह का आग्रह किया.

Advertisement

वहीं इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने 27 देशों के बयान की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय दबाव हमास पर होना चाहिए, जबकि इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने संयुक्त पत्र को "घृणित" कहा. हालांकि, प्रमुख मध्यस्थ माने जाने वाले मिस्र ने 27 देशों के संदेश का समर्थन किया.

गाजा में क्या हैं हालात, कहां पहुंची जंग?

पश्चिमी देशों की अपील देर अल-बलाह पर सोमवार को हुई भीषण गोलाबारी के बाद आई है. इसके एक दिन पहले इजराइली सेना ने यहां के निवासियों को इलाके से चले जाने का आदेश दिया था और उस क्षेत्र में जल्द कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी OCHA के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, जब बाहर निकलने का आदेश जारी किया गया था तब 50,000 से 80,000 लोग उस क्षेत्र में थे.

आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी टैली के अनुसार, इजरायल पर हमास के 2023 के हमले में 1,219 लोगों की मौत हुई, जिनमें से अधिकांश इजरायली नागरिक थे. हमास के हमले के दौरान लिए गए 251 बंधकों में से 49 अभी भी गाजा में बंद हैं, जिनमें से 27 इजरायली सेना के अनुसार मारे गए हैं. वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की जवाबी सैन्य कार्रवाई में 59,029 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें: गाजा में रोटी खोजते लोगों को कैसे गोली मार रहा इजरायल? फिलिस्तिनियों की जुबानी

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Kanwar Yatra: सुप्रीम कोर्ट ने QR Code मामले में दखल देने से क्यों मना किया?
Topics mentioned in this article