गाजा पर हमला रोकने के लिए इजरायल ने रखी ये शर्त, हमास हथियार छोड़ने को तैयार होगा?

7 अक्टूबर, 2023 के हमलों के दौरान हमास आतंकवादियों ने 251 इजरायली लोगों को बंधक बना लिया, जिससे युद्ध शुरू हो गया. इसमें लगभग 58 लोग अभी भी गाजा में बंधक बनाकर रखे हुए हैं. इजरायली सेना के अनुसार इनमें से 34 मारे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाजा में इजरायल का हमला जारी है (फाइल फोटो)

अगर हमास गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजरायली लोगों में से आधे को रिहा कर देता है तो इजरायल 45 दिनों के युद्धविराम कर देगा यानी युद्ध रोक देगा. इजरायल की तरफ से इस पेशकश की जानकारी सोमवार, 14 अप्रैल को खुद हमास ने दी है. गाजा को इस समय युद्धविराम की सख्त जरूरत है क्योंकि खुद संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि यह अब युद्ध की शुरुआत के बाद से सबसे खराब मानवीय संकट की चपेट में है.

हमास के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि इजरायल ने गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए फिलिस्तीनी आतंकवादियों को निरस्त्र (हथियार छोड़ने) करने की भी मांग की थी, लेकिन यह "लाल रेखा" को पार करने जैसा है. अधिकारी ने कहा, मिस्र के मध्यस्थों ने उनतक एक इजरायली प्रस्ताव पहुंचाया था जिसमें "समझौते के पहले सप्ताह में आधे बंधकों की रिहाई, कम से कम 45 दिनों के लिए सीजफायर का विस्तार और गाजा में सहायता (सामान और मदद) की आवाजाही की इजाजत शामिल है."

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 के हमलों के दौरान आतंकवादियों ने 251 इजरायली लोगों को बंधक बना लिया, जिससे युद्ध शुरू हो गया. इसमें लगभग 58 लोग अभी भी गाजा में बंधक बनाकर रखे हुए हैं. इजरायली सेना के अनुसार इनमें से 34 मारे गए हैं.

हमास के अधिकारी ने कहा, "प्रस्ताव में युद्ध को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए जो शर्त रखी गई है उसके अनुसार गाजा पट्टी में हमास और सभी फिलिस्तीनी सशस्त्र गुटों का निरस्त्रीकरण (हथियार डालना) करना होगा." हमास के नेता अभी भी इजरायल की तरफ से भेजे गए इस युद्धविराम प्रस्ताव की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी ने कहा: "हमास और प्रतिरोध गुटों की स्थिति यह है कि प्रतिरोध के हथियार एक लाल रेखा हैं और इससे समझौता नहीं किया जा सकता है."

Advertisement

गाजा के हालात कैसे हैं?

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि गाजा का मानवीय संकट नियंत्रण से बाहर हो रहा है और कई हफ्तों से क्षेत्र में कोई सहायता नहीं पहुंच रही है और स्थितियां तेजी से बिगड़ रही हैं. 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमलों के बाद से गाजा में लड़ रहे इजरायल ने दो महीने पुराने युद्धविराम के टूटने के बाद मार्च 2025 में फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमला फिर से शुरू किया है. युद्धविराम टूटने से पहले, 2 मार्च से ही इजरायल ने मानवीय सहायता रोक दी है, जिससे सैकड़ों हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा में मेडिकल सप्लाई, फ्यूल, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कम है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: SIR Draft List में Tejashwi के नाम पर "शंका" | Khabron Ki Khabar | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article