इजरायल का दक्षिणी लेबनान में कई हिज्‍बुल्‍लाह कमांडरों को ढेर करने का दावा 

इजरायल की सेना ने एक बयान में कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज्‍बुल्‍लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल को ढेर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
यरूशलम :

हिज्‍बुल्‍लाह (Hezbollah) के खिलाफ इजरायल (Israel) के हमले जारी हैं. इजरायल ने हिज्‍बुल्‍लाह को निशाना बनाने के लिए एक बार फिर लड़ाकू विमानों से लेबनान पर बड़ा हमला किया है. हमले के बाद इजरायल ने दावा किया है कि इसमें कई हिज्‍बुल्‍लाह कमांडर मारे गए हैं.

इजरायल की सेना ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा, "इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज्‍बुल्‍लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी को मार गिराया है."

बयान में कहा गया है कि इस्माइल "आतंकवाद के कई कृत्यों के लिए जिम्‍मेदार था...जिसमें इजराइल के क्षेत्र की ओर रॉकेट लॉन्च और पिछले बुधवार को देश के केंद्र की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को लॉन्‍च करना भी शामिल है". 

इजरायली सेना ने कहा कि उसने इब्राहिम मुहम्मद कबीसी और "हिज्‍बुल्‍लाह की मिसाइल और रॉकेट श्रृंखला में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी मार गिराया है". 

हिज्‍बुल्‍लाह ने कमांडरों के बारे में इजरायल की घोषणा की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. 
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?