लेबनान के बेरूत और फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक पर इजरायल कहर बनकर टूटा

Israel Revenge: इजरायल ने बृहस्पतिवार रात लेबनान के बेरूत और फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक पर जोरदार बमबाजी की. हिजबुल्लाह और हमास ने जानिए इस पर क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Israel Attack: इजरायल ने बृहस्पतिवार रात बेरूत और वेस्ट बैंक पर जमकर बमबाजी की है.

Israel Attack: लेबनान (Lebanon) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों (Israeli strikes) में 37 लोग मारे गए और 151 घायल हो गए हैं. हिजबुल्लाह (Hezbollah) के एक करीबी सूत्र ने कहा कि इजरायल ने गुरुवार देर रात समूह के दक्षिण बेरूत गढ़ पर लगातार 11 हमले किए, जो पिछले हफ्ते इजरायल द्वारा अपने बमबारी अभियान को तेज करने के बाद से सबसे हिंसक हमलों में से एक था. 

सन 2000 के बाद सबसे घातक

वहीं फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian health ministry) ने गुरुवार देर रात कहा कि वेस्ट बैंक के तुल्कर्म शरणार्थी शिविर में कम से कम 18 लोग मारे गए. एक हवाई हमले के बाद इज़रायली सेना ने दावा किया कि एक स्थानीय हमास नेता (Hamas leader) मारा गया है. फिलिस्तीनी सुरक्षा सेवा के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि सन 2000 के बाद से वेस्ट बैंक में हवाई हमला सबसे घातक था. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर कहा, "कब्जे वाले तुल्कर्म शिविर पर बमबारी के बाद 18 शहीद हो गए." 

इजरायली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक के शहर पर हमले की पुष्टि की और इसे शिन बेट आंतरिक सुरक्षा सेवा और वायु सेना द्वारा किया गया एक संयुक्त अभियान बताया.

इज़रायली सेना ने बाद में कहा कि हमले में तुल्कर्म में हमास नेता ज़ही यासर अब्द अल-रज़ेक औफी की मौत हो गई. सेना ने ओफ़ी पर वेस्ट बैंक में कई हमलों में भाग लेने का आरोप लगाया और कहा कि वह एक और हमले की योजना बनाने की प्रक्रिया में था. बयान में कहा गया, "उफी के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण आतंकवादी भी मारे गए, जो तुल्कर्म में आतंकी नेटवर्क का हिस्सा थे."  हमास ने हवाई हमले की निंदा की और इसे "क्रूर हमला" बताया जो तनाव बढ़ाने के लिए "खतरनाक" साबित होगा. शिविर अधिकारी फैसल सलामा ने एएफपी को बताया कि हमला एफ-16 लड़ाकू जेट द्वारा किया गया था. क्षेत्र की एक सामाजिक कार्यकर्ता अला सरोजी ने कहा कि इजरायली विमान "चार मंजिला इमारत में एक कैफेटेरिया से टकराया था." 

Advertisement

वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ी 

निवासी ने कहा, "अस्पताल में कई पीड़ित हैं," और कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थित हमास के प्रतिद्वंद्वी फिलिस्तीनी आंदोलन फतह ने तुल्कर्म के "वीर शहीदों" के सम्मान में शुक्रवार को प्रदर्शन का आह्वान किया. तुल्कर्म उन कस्बों और फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविरों में से एक था, जिन्हें अगस्त के अंत में वेस्ट बैंक में स्थित आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर इजरायली सैन्य अभियान के दौरान निशाना बनाया गया था. 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़रायल पर हमले के बाद शुरू हुए गाजा युद्ध के साथ-साथ वेस्ट बैंक में हिंसा भी बढ़ गई है.

Advertisement

ईरान पर इजरायल के संभावित हमलों पर चर्चा कर रहे हैं : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

Featured Video Of The Day
Sambhal में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही यूपी सरकार, NDTV के पास एक Exclusive File | UP News
Topics mentioned in this article