इजरायल का सीरिया पर बड़ा वार, दमिश्क में सेना के मुख्यालय पर किया हमला

इजरायली सेना ने बुधवार को बताया है कि उसने सदर्न सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ असद शासन की कार्रवाई के बाद दमिश्क में सीरियाई सेना के हेडक्‍वार्टर पर हमला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इजरायली सेना ने सदर्न सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ असद शासन की कार्रवाई के बाद दमिश्क में सीरियाई सेना के मुख्यालय पर हमला किया है.
  • इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि उन्होंने सीरियाई शासन के मिलिट्री हेडक्वार्टर के एंट्री गेट को निशाना बनाया है.
  • आईडीएफ ने कहा कि वह दक्षिणी सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ घटनाक्रम और शासन की कार्रवाई पर कड़ी नजर रख रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

इजरायली सेना ने बुधवार को बताया है कि उसने सदर्न सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ असद शासन की कार्रवाई के बाद दमिश्क में सीरियाई सेना के हेडक्‍वार्टर पर हमला किया है. इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईडीएफ ने सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में सीरियाई शासन के मिलिट्री हेडक्‍वार्टर के एंट्री गेट पर हमला किया है.' सेना ने आगे कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है.

हर स्थिति के लिए तैयार आईडीएफ 

सेना ने कहा, 'आईडीएफ दक्षिणी सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ घटनाक्रम और शासन की कार्रवाई पर नजर रख रही है.' आईडीएफ के अनुसार यह हमला इजरायल के राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार किया गया है. सेना ने आगे कहा, 'राजनीतिक क्षेत्र के निर्देशों के अनुसार, आईडीएफ क्षेत्र में हमला कर रहा है और विभिन्न परिदृश्यों के लिए तैयार है.'  
 

Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash: Boeing 787 के फ्यूल सिस्टम में नहीं मिली कोई खराबी | Breaking News
Topics mentioned in this article