"अफगानिस्‍तान की बर्बादी के लिए तालिबान दोषी" : ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान’के विदेशी मिशनों का बयान

बयान में कहा गया है, "तालिबान के अफगानिस्‍तान पर जबरन कब्‍जा करने के एक साल बाद देश गहरे राजनीतिक, मानवीय, आर्थिक, मानव अधिकारों और सुरक्षा संकट से रूबरू है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के बाद मुल्‍क में हालात बद से बदतर हुए हैं

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े का एक साल पूरा होने पर ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान' के विदेशी मिशनों ने बयान जारी कर तालिबानी सरकार को अफ़ग़ानिस्तान की बर्बादी का ज़िम्मेदार बताया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मौजूदा समस्या का हल निकालने और मानवीय सहायता जारी रखने की अपील की है. बयान में कहा गया है, "तालिबान के अफगानिस्‍तान पर जबरन कब्‍जा करने के एक साल बाद देश गहरे राजनीतिक, मानवीय, आर्थिक, मानव अधिकारों और सुरक्षा संकट से रूबरू है. अफगान नागरिक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और मानवाधिकारों का सामना कर रहे हैं. दुर्व्‍यवहार, उल्‍लंघन, गरीबी, गरीबी, दमन और खौफ. रातोंरात तालिबान आतंकी समूह ने वर्ष 2001 से अफगानिस्‍तान के लोगों और अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय के सामूहिक प्रयास और बलिदान के माध्‍यम से हासिल की गई उपलब्धियों को वापस ले लिया. " '

कब्‍जे' की हिंसक और नाजायज प्रवृत्ति के बावजूद तालिबान से महिलाओं और लड़कियों समेत, सभी के मौलिक अधिकारों के संबंध में व्यक्त प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का अवसर देने, समावेशी और प्रतिनिधि शासन का प्रस्‍ताव किया गया था. साथ ही यह भी बाध्‍यकारी दायित्‍व है कि अफगानिस्‍तान फिर कभी अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवाद का आश्रय स्‍थल नहीं बनेगा. कई देशों और अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों ने इस उम्‍मीद के साथ आतंकी समूह के साथ संवाद की नीति अख्तियार की थी कि इस चर्चा का तालिबान के लोगों की अपेक्षाओं और कार्य के प्रति नजरिये पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा.  

बयान में कहा गया है, "एक साल गुजर चुका है. तालिबान न केवल अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में नाकाम रहा है बल्कि उसने अपनी कठोर और निर्देशकारी नीतियों को फिर से लागू किया है. समूह ने लड़कियों को माध्‍यमिक शिक्षा हासिल करने से बैन कर दिया है और महिलाओं-लड़कियों पर सार्वजनिक जीवन  में तमाम तरह की बंदिशें थोप दी हैं. "

Advertisement

* भ्रष्टाचार और परिवारवाद भारत की 2 बड़ी चुनौतियां"; लाल किले से बोले PM मोदी: 10 बातें
* रिलायंस हॉस्पिटल में कॉल कर अंबानी परिवार को दी धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
* आरजेडी के इशारे पर चलेंगे नीतीश, भविष्य में उनसे गठबंधन का नहीं सोचेगी बीजेपी : आरके सिंह

Advertisement

देश में भ्रष्टाचारियों के प्रति उदारता बरतना सही नहीं : पीएम मोदी

Featured Video Of The Day
Donald Trump की टीम में आ सकते हैं एक और भारतीय | Shorts
Topics mentioned in this article