सीरिया में ISIS के बंदूकधारी ने की 2 अमेरिकी सैनिकों और एक आम नागरिक की हत्या 

मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना की देखरेख करने वाली सेंटकॉम ने एक्स पर कहा कि सीरिया में आईएसआईएस के एक अकेले बंदूकधारी ने घात लगाकर ये हमला किया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

सीरिया में दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये हत्याएं ISIS के बंदूकधारी ने इन लोगों की हत्या की है. इन हत्याओं को लेकर यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह के एक सदस्य द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शनिवार को सीरिया में तीन अमेरिकी मारे गए हैं. 

मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना की देखरेख करने वाली सेंटकॉम ने एक्स पर कहा कि सीरिया में आईएसआईएस के एक अकेले बंदूकधारी ने घात लगाकर ये हमला किया था. इस हमले में अमेरिकी सेवा सदस्यों और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई, और तीन सेवा सदस्य घायल हो गए. बंदूकधारी को मार गिराया गया. 

Featured Video Of The Day
UP Mahoba Clash: यूपी मंत्री Swatantra Dev Singh का BJP विधायक ने ही रोक लिया रास्ता | Breaking News
Topics mentioned in this article