जब आसमान से बरसी मौत: अमेरिकी मिसाइल हमले में ISIS के ग्लोबल ऑपरेशन हेड ढेर

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने कहा कि अबू ख़दीजा पूरे वैश्विक ISIS संगठन में सबसे महत्वपूर्ण ISIS सदस्यों में से एक था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ISIS का ग्लोबल हेड अमेरिकी मिसाइल हमले में ढेर

अमेरिका के मिसाइल हमले में ISIS के ग्लोबल ऑपरेशन हेड अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रिफाई के मारे जाने की खबर आ रही है. अल रिहाई को अमेरिका ने इराकी खुफिया और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर ढेर किया है. अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रिफाई, जिसे "अबू खादीजा" के नाम से भी जाना जाता है. अबू खादीजा तथाकथित इस्लामिक स्टेट के लिए ग्लोबल ऑपरेशन हेड के तौर पर काम कर रहा था.अमेरिका के इस हमले में ISIS कई और आतंकी भी मारे भी गए हैं. इस हमले को लेकर अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने बताया कि अबू खदीजा ने दुनिया भर में आतंकवादी समूह की रसद, योजना और वित्तीय प्रबंधन की देखरेख की.

हवाई हमले के बाद, यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) और इराकी सेनाएं घटनास्थल पर पहुंचीं और अबू खदीजा और दूसरे ISIS लड़ाके की मौत की पुष्टि की. CENTCOM के अनुसार, दोनों व्यक्ति बिना फटे आत्मघाती जैकेट पहने हुए पाए गए और उनके पास कई हथियार थे. अबू खदीजा की पहचान की पुष्टि पहले की छापेमारी से एकत्र किए गए नमूनों का उपयोग करके डीएनए मिलान के माध्यम से की गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गया था.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने कहा कि अबू ख़दीजा पूरे वैश्विक ISIS संगठन में सबसे महत्वपूर्ण ISIS सदस्यों में से एक था. हम आतंकवादियों को मारना और उनके संगठनों को नष्ट करना जारी रखेंगे जो हमारे देश और क्षेत्र और उससे परे अमेरिका,सहयोगी और साझेदार कर्मियों के लिए ख़तरा हैं. 

इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए अबू खदीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक बताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अल-सुदानी ने पुष्टि की कि यह ऑपरेशन अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन से किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?
Topics mentioned in this article