अमेरिका के हमले पर ईरान का बड़ा बयान, सेना ने कहा - अब जंग शुरू हुई

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर अमेरिका इस जंग में शामिल हुआ तो यह बेहद ही खतरनाक होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

शनिवार को ईरान-इजरायल युद्ध में उस समय नया मोड़ आ गया जब अमेरिका ने भी ईरान पर हवाई हमले शुरू कर दिए. इसके साथ ही ईरान ने भी ऐलान कर दिया है कि अब जंग शुरू हो चुकी है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर अमेरिका इस जंग में शामिल हुआ तो यह बेहद ही खतरनाक होगा. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने शनिवार शाम ऐलान किया कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है. जिन तीन परमाणु साइट्स पर अमेरिका ने हमला किया है उनमें फोर्डो, नतांज और इस्‍फहान शामिल हैं.

ईरान की न्‍यूज एजेंसी तस्नीम ने फोर्डो न्‍यूक्लियर साइट पर अमेरिकी हमले की पुष्टि की थी. अब, आधिकारिक इरना समाचार एजेंसी नतांज और इस्‍फहान पर हमलों की पुष्टि कर रही है.  इसने इस्‍फहान के गवर्नर के सहयोगी अकबर सालेही के हवाले से कहा, 'हमने इस्‍फहान और नतांज के परमाणु केंद्रों के पास हमले देखे.' सालेही ने कहा कि इस्फ़हान और नतांज़ में कई विस्फोट सुने गए. इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है और अब अमेरिका ने भी इसमें एंट्री कर ली है. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने इन हमलों में बी-2 बॉम्‍बर्स का प्रयोग किया है. 

वहीं इस्लामिक सलाहकार सभा के अध्यक्ष के सलाहकार महदी मोहम्मदी ने कहा है कि ईरान के नजरिये से कुछ भी असाधारण नहीं हुआ है. ईरान पिछली कई रातों से फोर्डो साइट पर हमले की आशंका जता रहा था. कुछ समय पहले ही साइट को खाली करा लिया गया था. अगर हमला हुआ भी तो उसे कोई नुकसान नहीं होगा. 
 

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: Nitish Kumar ने बनाया रिकॉर्ड | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon