इजरायल में ईरान का बड़ा हमला, दागीं कई मिसाइलें, तेल अवीव के साथ येरुशलम में सुनी गई धमाके की आवाज

Israel Iran War: इजरायल की सेना ने कहा कि ईरान से इजरायल राज्य की ओर लॉन्च की गई मिसाइलों की पहचान के बाद इजरायल भर में कई क्षेत्रों में सायरन बजा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Israel vs Iran: तेल अवीव के पास हर्ज़लिया में एक इमारत में आग लगने से धुआं निकलता हुआ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ईरान ने इजरायल पर कई रॉकेट हमले किए हैं.
  • तेल अवीव के साथ येरुशलम में धमाकों की आवाज सुनी गई.
  • हमले से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

https://ndtv.in/world-news/israel-iran-conflict-benjamin-netanyahu-can-use-dahiya-doctrine-in-on-going-war-8688577इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है और हवाई हमलों का हिंसक असर दोनों ओर देखने को मिल रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को तेल अवीव के साथ-साथ येरुशलम में भी तेज धमाके सुने गए हैं. ये विस्फोट तब हुए जब इजरायल के कई हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए और सेना ने आने वाली ईरानी मिसाइलों की चेतावनी दी थी. सेना ने एक बयान में कहा कि वायु सेना खतरे को खत्म करने के लिए जहां आवश्यक हो वहां मिसाइलों को इंटरसेप्ट और हमला करने के लिए काम कर रही है. सेना ने कहा कि कुछ समय पहले, ईरान से इजरायल राज्य की ओर लॉन्च की गई मिसाइलों की पहचान के बाद इजरायल भर में कई क्षेत्रों में सायरन बजा.

इजरायली सेना ने अपने नए बयान में कहा है कि इजरायल के खोज और बचाव दल उन कई स्थानों पर काम कर रहे थे जहां "गिरे हुए गोले (प्रोजेक्टाइल) की खबरें मिली थीं." टेलीग्राम पर एक बयान में, इजरायली पुलिस ने बताया कि "मिसाइलें और छर्रे तेल अवीव क्षेत्र में गिरे, जिससे भौतिक क्षति हुई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ."

वहीं अग्निशमन और बचाव सेवा ने कहा कि तेल अवीव के आसपास के क्षेत्र डैन जिले में "मिसाइल हमले और आग" की प्रारंभिक रिपोर्ट थी. सेवा ने एक बयान में कहा कि लगभग 08:45 (भारत के सुबह रे 11.15 बजे), गश डैन क्षेत्र में मिसाइल हमले और आग लगने के संबंध में कई कॉल प्राप्त हुईं. अग्निशमन बल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

ईरानी हमले से इजरायल की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी बंद

ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी बाजान ने घोषणा की है कि हाइफा बंदरगाह पर उसके सभी प्लांट्स पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. इस हमले में रिफाइनरी को भारी नुकसान हुआ है. सोमवार रात को हुए हमले में कंपनी के तीन कर्मचारी मारे गए, जिससे रणनीतिक परिसर में आग लग गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इजरायली दैनिक हारेत्ज के हवाले से बताया कि वीडियो फुटेज में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और अग्निशमन दल अभी भी आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

कंपनी ने तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि प्लांट्स में बिजली उत्पादन के लिए जिम्मेदार पावर स्टेशन को नुकसान पहुंचने के अलावा बाकी चीजें भी हमले में प्रभावित हुई हैं. इस स्तर पर, सभी रिफाइनरी और सहायक सुविधाएं बंद कर दी गई हैं.

बाजन ने कहा कि वे अभी भी क्षति की सीमा और परिचालन पर इसके प्रभाव का आकलन कर रहे हैं, साथ ही स्थिति से निपटने के सर्वोत्तम तरीके पर भी विचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अगर इजरायल ने लागू कर दिया यह सिद्धांत तो तबाह हो जाएगा तेहरान, क्या है Dahiya Doctorine?

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final IND vs SA: Deepti Sharma के घर पर कैसे मनाया जा रहा है जश्न? | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article