अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) रूसी आक्रमण के खिलाफ भाषण देने के बाद अचानक से सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा में आ गए. दरअसल बाइडेन स्टेट ऑफ द यूनियन (State of the Union) के भाषण में गलती से यूक्रेनियन की जगह "ईरानी लोगों" बोल बैठें. जिसके बाद बाइडेन (Joe bIden) और ईरान (Iran) दोनों ट्विटर की दुनिया पर छा गए. बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि पुतिन टैंकों के साथ कीव को घेर सकते हैं, लेकिन वह कभी भी ईरानी लोगों के दिलों और आत्माओं को हासिल नहीं करेंगे.
जो बाइडेन (Biden) के मुंह से ईरानी लोगों को जिक्र होते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर "ईरानी" शब्द के साथ ट्रेंड (Trend) करने लगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब 79 वर्षीय बाइडेन अपने ही शब्दों में उलझे हों. एक बच्चे के रूप में उन्हें अपने भाषण में समस्या थी और उन्हें हकलाने पर काबू पाने के लिए काम करना पड़ा था. वह अपने भाषण में आने वाली इसी परेशानी को दूर करने के लिए येट्स और इमर्सन के कार्यों को पढ़ने में काफी लंबा वक्त देते थे.
ये भी पढ़ें: "पुतिन गलत हैं, हम तैयार हैं" : पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में बोले जो बाइडेन
पिछले साल सोशल मीडिया ने उनकी उस गलती को हवा दे दी थी, जब उन्होंने गलती से अपनी उपाध्यक्ष कमला हैरिस (Kamla Harris) को "राष्ट्रपति हैरिस" कह दिया था. इस बीच राष्ट्रपति बाइडेन ने फिर से दोहराया है कि उनका देश यूक्रेन में रूसी सेना के खिलाफ सैनिकों को तैनात नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने स्वतंत्र दुनिया की नींव को हिला देने की कोशिश की.
ये भी देखें: Ukraine Kharkiv Crisis : Indian Students फंसे बंकर में, सरकार पर निकला गुस्सा, लगाई गुहार भी