iPhone 14 भारत में हो सकते हैं तैयार, लेकिन Apple को है अपना 'खुफिया जानकारी बचाने की' चिंता : रिपोर्ट

भारत (India) में बने iPhone 14 का पहला बैच अक्टूबर से नवंबर के आखिर में बन कर तैयार हो सकता है. इस मामले को करीब से जानने वालों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि एपल (Apple) भारत में मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) को बढ़ावा देने के लिए सप्लायर्स (Suppliers) से बात कर रही है. : रिपोर्ट

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Apple कंपनी भारत में iPhone 14 बनाने की तैयारी कर रही है ( File Phone)

iPhone 14 का नया मॉडल (Model) जल्द ही भारत (India) में बन सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल (Apple) चीन (China) की बजाए भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing Unit) लगाने की योजना बना रही है. चीन-अमेरिका के बीच भूराजनैतिक मुद्दों (Geopolitical Issues) को देखते हुए और कोरोना  प्रतिबंधों (Corona Restrictions) को देखते हुए चीन में आर्थिक गतिविधियों में बहुत सी बाधाएं आ रही हैं.  एपल में लंबे समय से चीन में अपने फोन बना रही थी लेकिन अब एपल विकल्पों पर विचार कर रही है. हालांकि एपल को यह चिंता है कि भारत में तकनीक के विस्तार के प्रयासों को देखते हुए क्या इसकी प्रोडक्ट सीक्रेसी का उच्च स्तर रह पाएगा या नहीं.  

भारत में बने iPhone 14 का पहला बैच अक्टूबर से नवंबर के आखिर में बन कर तैयार हो सकता है. इस मामले को करीब से जानने वालों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि एपल भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सप्लायर्स से बात कर रही है. इसके पीछे शी चिनफिंग (Xi Jinping) और अमेरिकी सरकार के बीच की खींचा-तानी और चीन में व्यापाक लॉकडाउन बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.  

iPhone 14 के मॉडल का भारत में प्रोडक्शन चीन में शुरुआती रीलीज़ के दो महीने बाद होने जा रहा है. यह रिपोर्ट बताती है कि अब भारत और चीन के बीच मैन्यूफैक्चरिंग का अंतर कम होने जा रहा है.  

Advertisement

एपल अब शायद नए आईफोन मॉडल्स को बनाने में नए लॉन्च के बीच का 6-9 महीने का अंतर कम करने जा रहा है. इसी समय एपल विकल्प भी तलाश रहा है जिससे चीन और अमेरिका के बीच के भूराजनैतिक तनाव का असर कम किया जा सके.   
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार