महारानी एलिजाबेथ की संपत्ति और वसीयत की जानकारी गोपनीय रहेगी

अंतिम वसीयत और वसीयतनामा से यह खुलासा होगा कि स्कॉटलैंड में उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति कैसे बांटी जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ब्रिटिश राजशाही की संपत्ति का मूल्यांकन 2017 में लगभग 88 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया था (फाइल फोटो).
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • निवेश, कला, गहने और अचल संपत्ति 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की
  • 2015 में की गई गणना में संपत्ति का मूल्य 34 करोड़ पाउंड था
  • धन का प्रमुख स्रोत डची ऑफ लैंकेस्टर था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक मानी जाने वाली महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) द्वितीय की संपत्ति की जानकारी अब तक गोपनीय बनी रही है. इसलिए उनकी अंतिम वसीयत और वसीयतनामा से यह खुलासा होगा कि बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड में उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति कैसे बांटी जाएगी.

एक ब्रांड के रूप में ब्रिटिश राजशाही की संपत्ति का मूल्यांकन 2017 में एक मूल्यांकन कंपनी ब्रांड फाइनेंस द्वारा लगभग 88 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया था, जिसमें ‘फोर्ब्स' ने निवेश, कला, गहने और अचल संपत्ति के रूप में महारानी की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी थी.

ऐतिहासिक रूप से शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ महारानी की वसीयत गोपनीय रखी गई है.

‘द संडे टाइम्स रिच लिस्ट' ने 2015 में दिवंगत महारानी की संपत्ति की गणना 34 करोड़ पाउंड की थी, जिसमें धन का प्रमुख स्रोत डची ऑफ लैंकेस्टर था. यह ब्रिटिश शासक की निजी संपत्ति है, जो विशुद्ध रूप से उन्हें आय का एक स्रोत उपलब्ध कराने के लिए है.

किंग चार्ल्स तृतीय ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन के सम्राट घोषित

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों चलती बस में लग जाती है आग? Andhra Pradesh Bus Fire | Jaisalmer Bus Accident
Topics mentioned in this article