सिंगापुर में भारतीय मूल के एक 64 साल के बुजुर्ग को सोमवार को दो हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई. उन पर साल 2021 में कोरोना नियमों का उल्ंलघन करते हुए पब्लिक प्लेस पर मास्क ना पहनने का दोषी पाया गया है.आरोप है कि बाहर जाने के दौरान उन्होंने मास्क से अपना मुंह और नाक को नहीं ढका. बुजुर्ग पर आरोप है कि उस समय वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद भी तमिलसेल्वम रमैया ने जानबूझकर अपने सहयोगियों पर खांस दिया. उन्होंने खांसने के लिए अपना मास्क नीचे कर लिया था.
ये भी पढे़ं-नए संसद भवन में कैसा रहेगा पहला दिन, जानें 19 सितंबर के कामकाज का पूरा शेड्यूल
कोरोना संक्रमित होने के बाद भी लापरवाही
न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग को सजा सुनाते समय कोर्ट ने अन्य दो आरोपों पर भी विचार किया. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के दौरान भारतीय मूल के तमिलसेल्वम लिओंग हूप सिंगापुर में सफाईकर्मी के रूप में काम कर रहे थे. 18 अक्टूबर, 2021 की सुबह काम पर जाने के दौरान उन्होंने अपने लॉजिस्टिक्स मैनेजर को बताया कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं.जिसके बाद उनसे एंटीजन रैपिड टेस्ट करने के लिए कहा गया था. तमिलसेल्वम के एक सहयोगी ने उनका एंटीजन रैपिड टेस्ट किया और वह कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको घर जाने और सहायक रसद प्रबंधक को टेस्ट के रिजल्ट के बारे में बताने का निर्देश दिया गया था.
सहायक लॉजिस्टिक्स मैनेजर ने तमिलसेल्वम की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में अपने अन्य सहयोगियों को भी बताया था. निर्देश देने के बाद भी सफाईकर्मी तमिलसेल्वम तुरंत घर नहीं गए. घर जाने के बजाय वह सहायक लॉजिस्टिक्स प्रबंधक को अपनी कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट के बारे में बताने के लिए कंपनी के लॉजिस्टिक्स कार्यालय चले गए.तमिलसेल्वम कंपनी के एक ड्राइवर के साथ ऑफिस में पहुंचे, जब कि ड्राइवर को यह पता ही नहीं था कि तमिलसेल्वम कोरोना संक्रमित हैं. इसके बाद
खांसने के लिए तीन बार वापस लौटा सफाईकर्मी
पहले पीड़ित, 40 साल के लॉजिस्टिक्स सुपरवाइज़र ने ड्राइवर से कहा कि वह तमिलसेल्वम के पास न जाए और पर्यवेक्षक ने तमिलसेल्वम से कहा कि वह ऑफिस से बाहर चले जाएं. आरोप है कि तमिलसेल्वम दरवाजे तक चले गए लेकिन खांसने के लिए दो बार वापस लौटे. जिसके बाद पर्यवेक्षक ने तुरंत ऑफिस का गेट बंद कर दिया. लेकिन तमिलसेल्वम ने दरवाजा खोलकर अपना मास्क नीचे कर लिया और तीसरी बार भी ऑफिस के भीतर ही खांसने लगे. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
तमिलसेल्वम लॉजिस्टिक्स कार्यालय में खिड़की की दूसरी तरफ बैठे 56 साल के एक क्लर्क के पास से गुजरे. तमिलसेल्वम के संपर्क में आए लोगों को जब खांसी हुई तो वह बहुत ही चिंतित हो गए क्यों कि उनको सफाईकर्मी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में पता था. क्लर्क डायलिसिस की पेशेंट थी. वह दिल और किडनी ती बीमारी से जूझ रही थी. . खांसी होने के बाद उसने तुरंत खुद पर एआरटी लगाया. हालांकि इस घटना के बाद कोई भी संक्रमित नहीं हुआ.
'मजाक के तौर पर खांसा था'
इस घटना के बाद सफाईकर्मी तमिलसेल्वम एक पॉलीक्लिनिक गए, यहां पर उनको घर पर ही क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया था. वहीं कंपनी के असिस्टेंट लॉजिस्टिक्स मैनेजर ने इस घटना के लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच के दौरान तमिलसेल्वम ने कहा कि उन्होंने अपने सहकर्मियों पर मजाक के तौर पर खांसा था.उन्होंने अपनी कोरोना रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लिया था. रिपोर्ट की पुष्टि के लिए ही वह पॉलीक्लिनिक गए थे.
उपलोक अभियोजक श्रुति बोप्पाना ने कहा कि यह कोई हंसी वाली बात नहीं है. उन्होंने कहा कि तमिलसेल्वम ने ऑफिस छोड़ने के साफ निर्देशों की अनदेखी की थी और जानबूझकर अपने सहयोगियों पर खांसने के लिए वापस लौटे थे. उन्होंने आरोपी के लिए तीन से चार हफ्ते की जेल की मांग की और कहा कि सफाईकर्मी ने यह हरकत ऐसे समय में की थी जब सिंगापुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे और इसी वजह से सख्त कोरोना प्रतिबंध लागू थे.
ये भी पढे़ं-कनाडा के PM ट्रूडो ने भारत पर लगाया खातिस्तानी आतंकी की हत्या में शामिल होने का आरोप
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)