China के Winter Olympic उद्घाटन समारोह में आरिफ खान ने की Indian Team की अगुवाई

कश्मीर (Kashmir) के बारामुला जिले (Baramulla) में जन्में आरिफ (Skier Arif ) ने काफी छोटी उम्र में ही स्कीइंग शुरू कर दी थी और महज 12 साल की उम्र में पहली राष्ट्रीय स्लालोम (slalom) चैम्पियनशिप जीती थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Witer Olympics की दो प्रतिस्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले Arif पहले भारतीय हैं
बीजिंग:

भारत (India) के स्कीयर आरिफ खान (Skier Arif Khan)  ने शुक्रवार को चीन (China) में शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) के उद्घाटन समारोह (Inauguration ceremony) के दौरान छोटे से चार सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई की. हालांकि भारत ने समारोह के राजनयिक बहिष्कार का फैसला किया है. 

भारत ने घोषणा की थी कि बीजिंग में भारतीय दूतावास का कोई भी राजनयिक 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेगा क्योंकि चीन ने गलवान घाटी में हुई झड़प में शामिल एक सैन्य कमांडर को इन खेलों का मशालवाहक बनाया था.

विदेश मंत्रालय ने गलवान कमांडर को इस खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित करने के चीन के इस कदम को ‘खेदजनक' करार दिया था.

चीन ने बुधवार को की फाबाओ को खेलों की मशाल रिले में मशाल धारक के रूप में पेश किया था. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के रेजीमेंटल कमांडर फाबाओ जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में घायल हो गए थे. 

खेलों में केवल एकमात्र भारतीय के रूप में 31 वर्षीय स्कीयर आरिफ हिस्सा लेंगे जिन्होंने स्लालोम और जायंट स्लालोम स्पर्धा के लिये क्वालीफाई किया है. भारत ने एक कोच, एक तकनीशियन और एक टीम मैनेजर सहित छह सदस्यीय दल भेजा है.

Advertisement

आरिफ खेलों के एक ही चरण में दो स्पर्धाओं के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं और उनकी स्पर्धाएं 13 और 16 फरवरी को होंगी.

Advertisement

बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में भारतीय दल 23वें नंबर पर उतरा.  अमेरिका (US) और ब्रिटेन (UK) जैसे ताकतवर देशों के शिनजियांग क्षेत्र में कथित मानवाधिकार के कथित उल्लंघन पर राजनयिक बहिष्कार के बीच चीन ने 84 देशों के खिलाड़ियों का स्वागत किया.

कश्मीर (Kashmir) के बारामुला जिले (Baramulla) में जन्में आरिफ ने काफी छोटी उम्र में ही स्कीइंग शुरू कर दी थी और महज 12 साल की उम्र में पहली राष्ट्रीय स्लालोम चैम्पियनशिप जीती थी.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने 2011 में दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों में स्लालोम और जायंट स्लालोम स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते थे.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!
Topics mentioned in this article