कनाडा में भारतीय मूल के स्टूडेंट पायलट की हवाई दुर्घटना में मौत- कैसे हुआ हादसा

मृत पायलटों की पहचान केरल निवासी 21 साल के श्रीहरि सुकेश और उनके क्लासमेट 20 वर्षीय कनाडाई नागरिक सवाना मे रॉयस के रूप में की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये छात्र एक फ्लाइट स्कूल, हार्व्स एयर में स्टूडेंट पायलट ट्रेनिंग ले रहे थे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कनाडा के मैनिटोबा में दो प्रशिक्षण विमानों के बीच टक्कर में 21 वर्षीय भारतीय मूल छात्र पायलट श्रीहरि सुकेश समेत दो पायलटों की मौत हुई.
  • दुर्घटना स्थल हार्व्स एयर पायलट स्कूल के रनवे से लगभग चार सौ मीटर दूर स्थित स्टाइनबैक साउथ एयरपोर्ट के पास थी.
  • मृतकों में केरल के श्रीहरि सुकेश और 20 वर्षीय कनाडाई नागरिक सवाना मे रॉयस शामिल थे, जो दोनों सेसना सिंगल-इंजन विमान चला रहे थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कनाडा में मंगलवार को दो प्रशिक्षण विमानों के बीच हुई दुखद टक्कर में दो ट्रेनी पायलट की मौत हो गई जिसमें से एक भारतीय मूल का छात्र पायलट भी शामिल था. टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह दुर्घटना मंगलवार सुबह कनाडा के दक्षिणी मैनिटोबा में स्टाइनबैक साउथ एयरपोर्ट के पास हार्व्स एयर पायलट स्कूल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रनवे से लगभग 400 मीटर की दूरी पर हुई.

मृत पायलटों की पहचान केरल निवासी 21 साल के श्रीहरि सुकेश और उनके क्लासमेट 20 वर्षीय कनाडाई नागरिक सवाना मे रॉयस के रूप में की गई. 

महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "गहरे दुख के साथ, हम एक युवा भारतीय छात्र पायलट श्रीहरि सुकेश के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने स्टाइनबैक, मैनिटोबा के पास हवा में हुई टक्कर में अपनी जान गंवा दी. हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. वाणिज्य दूतावास सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिवार, पायलट ट्रेनिंग स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है."

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, श्रीहरि ने पहले ही अपना प्राइवेट पायलट लाइसेंस प्राप्त कर लिया था और अपने कमर्शियल पायलट सर्टिफेकेट लेने का प्रयास कर रहा था. हार्व के एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष एडम पेनर के अनुसार, घटनाओं के समय दो छात्र पायलट छोटे सेसना सिंगल-इंजन विमानों में टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे.

एडम पेनर के अनुसार, ऐसा लगता है कि दोनों पायलटों ने एक ही समय में उतरने की कोशिश की थी और छोटे रनवे से कुछ सौ गज की दूरी पर टकरा गए. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके प्लेन में रेडियो था, लेकिन लगता है कि किसी भी पायलट ने दूसरे को आते नहीं देखा. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने दोनों पायलटों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया.

हार्व के एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल को 1970 के दशक की शुरुआत में पेन्नर के माता-पिता द्वारा शुरू किया गया था. यह हर साल लगभग 400 छात्र पायलटों को ट्रेनिंग देता है. दुनिया भर से स्टूडेंट यहां पेशेवर और एंटरटेनमेंट उद्देश्य के लिए प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग लेने आते हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के मंच पर नये कश्मीर के स्वर Singer Qazi Touqeer ने क्या कहा? | Sonu Nigam
Topics mentioned in this article