कनाडा के मैनिटोबा में दो प्रशिक्षण विमानों के बीच टक्कर में 21 वर्षीय भारतीय मूल छात्र पायलट श्रीहरि सुकेश समेत दो पायलटों की मौत हुई. दुर्घटना स्थल हार्व्स एयर पायलट स्कूल के रनवे से लगभग चार सौ मीटर दूर स्थित स्टाइनबैक साउथ एयरपोर्ट के पास थी. मृतकों में केरल के श्रीहरि सुकेश और 20 वर्षीय कनाडाई नागरिक सवाना मे रॉयस शामिल थे, जो दोनों सेसना सिंगल-इंजन विमान चला रहे थे.