रश्मि सामंत ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एनर्जी सिस्टम्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं
लंदन:
भारतीय मूल की छात्रा रश्मि सामंत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन (Indian woman Oxford Union President) का चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला हैं. कर्नाटक की मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की पूर्व छात्रा रश्मि सामंत (Rashmi Samant) के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह सस्टेनेबल एनर्जी यानी (अक्षय़ ऊर्जा) पर फोकस कर रही हैं.
दुनिया की खराब होती जलवायु को सुधारने के लिए वह प्रभावी नीति निर्माण और सब तक ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित करने में जुटी हैं. रश्मि ने ऑक्सफोर्ड यूनियन के अध्यक्ष पद का चुनाव रिकॉर्ड वोटों से जीता है. रश्मि सामंत ने 1996 वोटों से जीत हासिल की जो उनके प्रतिद्वंद्वियों को मिले कुल वोटों से ज्यादा रहे. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी साझा की.
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?