भारतीय मूल की प्रोफेसर ने रचा इतिहास, US के प्रतिष्ठित पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की बनेंगी पहली महिला अध्यक्ष

प्रोफेसर नीली बेंदापुडी को पेन स्टेट बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा 9 दिसंबर को पेन स्टेट का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष के तौर पर भारतीय मूल की नीली बेंदापुडी देंगी अपनी सेवाएं
न्यूयॉर्क:

भारतीय मूल (Indian-origin) की प्रोफेसर नीली बेंदापुडी (Neeli Bendapudi) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें अमेरिका स्थित पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी (Pennsylvania State University) का अध्यक्ष चुना गया है. पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर एक बयान देते हुए कहा गया कि प्रोफेसर नीली बेंदापुडी को पेन स्टेट बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा 9 दिसंबर को पेन स्टेट का अगला अध्यक्ष चुना (Pennsylvania State University President) गया है. नीली बेंदापुडी साल 2022 में पेन स्टेट के 19वें अध्यक्ष के रूप में ये पद संभालेंगी. ये पद संभालते ही नीली बेंदापुडी पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रथम अध्यक्ष महिला और गैर श्वेत अध्यक्ष बन जाएंगी. जिसके साथ ही ये इतिहास रच देंगी.

बोर्ड के अध्यक्ष मैट शूयलर (Matt Schuyler) ने नीली बेंदापुडी की नियुक्ति पर कहा कि उनका पेन स्टेट में स्वागत है. वे एक गतिशील और अभिनव लीडर हैं, जिन्होंने अपना पूरा करियर उच्च शिक्षा को समर्पित किया है. वहीं इस पद के लिए चुने जाने पर नीली बेंदापुडी ने खुशी जताई और कहा कि पेन स्टेट एक विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय है. पेन स्टेट समुदाय और न्यासी बोर्ड को धन्यवाद करती हूं. मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं. पेन स्टेट को ओर नई ऊंचाइयों तक पहुंचना मेरा लक्ष्य होगा

ये भी पढ़ें- 

कौन हैं नीली बेंदापुडी (Who is Neeli Bendapudi)

विशाखापट्टनम में जन्मी नीली बेंदापुडी इस समय केंटकी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ लुईविल (University of Louisville) में 18वें अध्यक्ष और प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. ये भारत से अमेरिका साल 1996 में आई थी और तभी से यहां रह रही हैं. नीली बेंदापुडी शिक्षा जगत से करीब 3 दशकों से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी हुई हैं. उन्हें मार्केटिंग और कंज्यूमर बिहेवियर में महारत हासिल है. उन्होंने डॉक्टर वेंकट बेंदापुडी से शादी की थी. जो कि शिक्षक पद से रिटायर हुए हैं.

Advertisement

इस समय पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष का पद एरिक जे बैरोन द्वारा संभाला जा रहा है. जो कि 30 सालों से इस पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं और जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उनके सेवानिवृत्त होते ही नीली बेंदापुडी पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद को संभाल लेंगी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी ने निभाया 'धर्म'... मौलाना नहीं समझे मर्म!