भारत का झंडा लगाए जहाज पर लाल सागर में ड्रोन से हुआ हमला 

बता दें कि यह हमला भारतीय तट पर एक और टैंकर पर हमले के एक दिन बाद हुआ, जिसका आरोप अमेरिका ने ईरान पर लगाया था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अमेरिका सेना ने भारत के झंडे वाले जहाज पर ड्रोन हमले का किया दावा (प्रतीकात्म चित्र)

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी सेना ने कहा - यमन से हुआ है हमला
इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है
ड्रोन हमले में नॉर्वे का जहाज भी बाल बाल बचा
नई दिल्ली:

अमेरिका सेना ने लाल सागर (रेड सी) में भारत का झंडा लगे जहाज पर हुए ड्रोन हमले को लेकर एक बड़ा दावा किया है. अमेरिकी सेना के अनुसार इस जहाज पर यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा निशाना बनाया गया था. यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर कहा कि गैबॉन के स्वामित्व वाले टैंकर एमवी साईबाबा ने किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी, लेकिन क्षेत्र में एक अमेरिकी युद्धपोत को इमरजेंसी कॉल भेजा गया है. यह हमला भारतीय तट पर एक और टैंकर पर हमले के एक दिन बाद हुआ, जिसका आरोप अमेरिका ने ईरान पर लगाया था. 

दो जहाजों पर साधा गया था निशाना

दो जहाजों ने दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे अमेरिकी नौसैनिक जहाज को सूचित किया था कि उन पर हमला हो रहा है. अमेरिकी सेना ने कहा कि उनमें से एक, नॉर्वे का झंडा लगे और स्वामित्व वाले एम/वी ब्लामेनन नामक रासायनिक टैंकर ने सूचना दी कि हूतियों द्वारा छोड़ा गया ड्रोन उनके बेहद करीब से गुजरा है. वहीं, जिस जहाज पर ड्रोन से हमला हुआ है वो एम/वी साईबाबा है. 

"इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की सचूना नहीं"

अमेरिकी सेना ने कहा है कि एक दूसरा जहाज, एम/वी साईबाबा, जो गैबॉन के स्वामित्व वाला जहाज है और जिसपर भारत का झंडा लगा हुआ है, पर ड्रोन से हमला हुआ है. यह जहाज अपने साथ कच्चा तेल लेकर जा रहा था. हालांकि, इस ड्रोन हमले में जहाज पर किसी के घायल होने की कोई सूचना अभी तक नहीं है. 

Advertisement

अरब सागर में भी हुआ जहाज पर हमला

बता दें कि शनिवार को भारत के तट पर एक व्यापारिक जहाज पर संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ था. इस हमले को लेकर पेंटागन की और से अब एक बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि ये ड्रोन ईरान से लॉन्च किया गया था. मोटर जहाज केम प्लूटो, एक लाइबेरिया-ध्वजांकित, जापानी-स्वामित्व वाला और नीदरलैंड-संचालित रासायनिक टैंकर पर स्थानीय समयानुसार लगभग 10 बजे हिंद महासागर में संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ था. जिस समय इसपर हमला हुआ था. ये भारत के तट से 200 समुद्री मील दूरी पर था. जहाज के चालक दल में 21 भारतीय शामिल थे. 

Advertisement