दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भारी बारिश से प्रभावित भारतीयों के लिए ‘हेल्पलाइन नंबर’ जारी किया

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘एयरलाइन से जुड़ी अद्यतन जानकारी यात्रियों को दी जा रही है और भारतीय सामुदायिक संगठनों के सहयोग से राहत उपाय बढ़ाए गए हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूएई और आसपास के देशों में मंगलवार को भारी बारिश हुई.
दुबई:

दुबई स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने शहर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से प्रभावित भारतीयों और फंसे हुए यात्रियों के लिए ‘हेल्पलाइन नंबर' शुरू किए हैं. यूएई और आसपास के देशों में मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. व्यस्त दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी जलमग्न हो गया, जिसके कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

भारत के वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में उन ‘हेल्पलाइन नंबर' का उल्लेख किया है, जिनके माध्यम से मौसम की खराब स्थिति से प्रभावित भारतीय समुदाय के लोग मदद मांग सकते हैं.

वाणिज्य दूतावास ने यह भी कहा कि वह फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए यूएई अधिकारियों और एयरलाइन के संपर्क में है.

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘एयरलाइन से जुड़ी अद्यतन जानकारी यात्रियों को दी जा रही है और भारतीय सामुदायिक संगठनों के सहयोग से राहत उपाय बढ़ाए गए हैं.''

इसने कहा, ‘‘हमने फंसे यात्रियों और भारत में उनके परिवारों के बीच संपर्क की सुविधा प्रदान की है. हेल्पलाइन नंबर स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेंगे.''

Featured Video Of The Day
PM Modi के मुस्लिम समुदाय से जुड़े वो फैसले जो विरोध के बीच भी बन गए कानून | Waqf | CAA | UCC
Topics mentioned in this article