"जम्मू-कश्मीर हमारा था और रहेगा": UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

UNHRC में भारतीय राजनयिक सीमा पुजानी ने कहा, "पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपने दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस प्रतिष्ठित मंच का दुरुपयोग किया है."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारतीय राजनयिक सीमा पुजानी ने पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला देश बताया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़.
  • भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रहा पाकिस्तान
  • पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को किया बेनकाब
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जिनेवा:

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान (Pakistan) की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी (Hina Rabbani Khar) ने एक बार फिर से भारत पर झूठे आरोप मढ़ने की कोशिश की थी. उनके आरोपों पर भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. हिना रब्बानी के आरोपों का जवाब देते हुए जिनेवा में भारतीय राजनयिक सीमा पुजानी (Seema Pujani) ने पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला देश बताया. भारत ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रहा है. पुजानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के पूरे क्षेत्र भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे.

सीमा पुजानी ने कहा, "पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपने दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस प्रतिष्ठित मंच का दुरुपयोग किया है. मानवाधिकारों पर पाकिस्तान की बातें मजाक हैं. पाकिस्तान में आवाज उठाने वाले गायब हो जाते हैं." उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के अपने जांच आयोग को पिछले एक दशक में गुमशुदगी की 8,463 शिकायतें मिली हैं."

पाकिस्तान को दिखाया आईना
पुजानी ने कहा, "भारत के साथ पाकिस्तान का जुनून देखिए. एक तरह उसकी जनसंख्या अपने जीवन, आजीविका और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन दूसरी ओर ये देश भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रहा है. ये पाकिस्तान की गलत प्राथमिकताओं का संकेत है. मैं इसके नेतृत्व और अधिकारियों को सलाह दूंगी कि वे अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करे और काम करने पर केंद्रित करें." 

पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार 
पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को उजागर करते हुए सीमा पुजानी ने कहा, "पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए धार्मिक आजादी नहीं है. वे अपने धर्म का पालन नहीं कर सकते हैं. अहमदिया समुदाय को केवल अपनी आस्था का पालन करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है."

'जम्मू-कश्मीर हमारा था और रहेगा'
सीमा पुजानी ने कहा, "हम तुर्की द्वारा भारत के आंतरिक मामले पर की गई टिप्पणियों पर खेद जताते हैं. साथ ही तुर्की को सलाह देते हैं कि वह हमारे आंतरिक मामलों पर अवांछित टिप्पणी करने से परहेज करे.' उन्होंने कहा, 'जहां तक ​​ओआईसी के बयान का संबंध है, हम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनुचित संदर्भों को खारिज करते हैं. तथ्य यह है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे क्षेत्र भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे." 

भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रहा पाकिस्तान
पुजानी ने कहा, "पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रहा है. OIC ने अपने सदस्य पाकिस्तान को राज्य प्रायोजित आतंकवाद को छोड़ने और भारतीय क्षेत्र पर अपना कब्जा हटाने के लिए कहने के बजाय उसे अपने मंच का दुरुपयोग करने दिया है. पाकिस्तान OIC मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए कर रहा है."

Advertisement

पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को किया बेनकाब
पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को बेनकाब करते हुए भारतीय राजनायिक ने कहा, "पाकिस्तान ने हमेशा ही आतंकियों को संरक्षण दिया है. आतंकी हाफिज सईद और आतंकी मसूद अजहर का वर्षों से पालन-पोषण किया जा रहा है. आतंकी ओसामा बिन लादेन तो पाकिस्तानी आर्मी की डिफेंस कॉलोनी के बगल में रहता था."

ये भी पढ़ें:-

"पैसे हैं आपके पास केबल लगाने के", पाकिस्तान में नहीं तीन बड़ी सीरीज देखने का इंतजाम, तो फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

Advertisement

भारत को रूस से मिली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी स्क्वॉड्रन, 400 KM की रेंज तक करेगी मार

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder के बाद Ravi Kishan को धमकी! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article