पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति बाइडेन ने अरबों डॉलर की ड्रोन डील को दिया अंतिम रूप

India US Drone Deal: भारत और अमेरिका का रक्षा व्‍यापार लगातार बढ़ रहा है. अमेरिका से भारत लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी से लेस किलर ड्रोन खरीदने जा रहा है. इस डील को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने अंतिम रूप दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत, अमेरिका से खरीद रहा ड्रोन, पनडुब्बियां और लड़ाकू विमान
वाशिंगटन:

भारत और अमेरिका ने अरबों डॉलर के ड्रोन सौदे को अंतिम रूप दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने ड्रोन सौदे पर भी विस्तार से चर्चा की. भारत, अमेरिका से 31 MQ-9B स्काई गार्जियन और सी गार्जियन ड्रोन खरीदने जा रहा है. इन ड्रोन की कीमत करीब 3 अरब डॉलर है. भारत का लक्ष्य खासकर चीन के साथ सीमा पर सशस्त्र बलों के निगरानी तंत्र को बढ़ाना है. माना जा रहा है कि नए ड्रोन चीन सीमा पर ही तैनात किये जाएंगे.

भारत, अमेरिका से खरीद रहा ड्रोन, पनडुब्बियां और लड़ाकू विमान 

भारत और अमेरिका के बीच इस ड्रोन सौदे के लिए बातचीत पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से चल रही है. पिछले साल जून में रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों और लेजर-गाइडेड बमों से लैस MQ-9B स्काई गार्जियन और सी गार्जियन सशस्त्र ड्रोन की खरीद को मंज़ूरी दी थी. ड्रोन खरीदने के अलावा, भारतीय नौसेना इस वित्तीय वर्ष में दो अन्य बड़े रक्षा सौदे भी करने की सोच रही है... इनमें  3 और स्कॉर्पीन पनडुब्बियां और 26 राफेल-एम लड़ाकू विमान शामिल हैं.

MQ-9B स्काई गार्डियन और सी गार्डियन ड्रोन की खासियत

MQ-9B ड्रोन काफी ऊंचाई और लंबे समय तक उड़ने वाला रिमोट से संचालित मानव रहित विमान है, जिसका निर्माण और बिक्री अमेरिकी रक्षा फर्म जनरल एटॉमिक्स द्वारा की जाती है. यह लगातार खुफिया जानकारी एकत्र करते हुए निगरानी भी रखता है. इसे सभी प्रकार के मौसम में उपग्रह के माध्यम से क्षितिज पर 40+ घंटे तक उड़ान भरने और नागरिक हवाई क्षेत्र में सुरक्षित रूप से एकीकृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे संयुक्त बल और नागरिक अधिकारी दुनिया में कहीं भी वास्तविक समय की स्थिति के बारे में जानकारी दे सकें फिर चाहे दिन हो या रात.

जनरल एटॉमिक्स के अनुसार, ड्रोन को कई ISR ऑपरेशन करने के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है...

  • मानवीय सहायता/आपदा राहत
  • खोज और बचाव
  • समुद्री डोमेन जागरूकता
  • एंटी-सरफेस युद्ध
  • एंटी-पनडुब्बी युद्ध
  • एयरबोर्न माइन काउंटरमेशर्स
  • एयरबोर्न अर्ली वार्निंग
  • इलेक्ट्रॉनिक युद्ध
  • लंबी दूरी की रणनीतिक ISR
  • ओवर-द-हॉरिज़न टारगेटिंग


भारत कहां करेगा ड्रोन का इस्‍तेमाल?

जनरल एटॉमिक्स से खरीदे जाने वाले 31 ड्रोन भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के बीच विभाजित किए जाएंगे. MQ-9B ड्रोन में से 16 भारतीय नौसेना को हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी निगरानी बढ़ाने के लिए आवंटित किए जाएंगे, आठ भारतीय सेना को चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर उपयोग के लिए दिए जाएंगे, और शेष आठ भारतीय वायु सेना को सीमाओं के पार सटीक, लक्षित मिशनों के लिए सौंपे जाएंगे.

PM मोदी ने इशारों ही इशारों में चीन को पढ़ाया पाठ, बताया QUAD का मकसद

Featured Video Of The Day
Italy ने बदला पाला? Palestine बनेगा देश, पर रखी 2 खतरनाक शर्तें! | Giorgia Meloni | Netanyahu |Trump
Topics mentioned in this article