ब्रिटेन के घरेलू Service Sector में हैं असीम संभावनाएं, FTA से भारत के लिए खुलेंगे बड़े अवसर

भारत और ब्रिटेन (India-UK) के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा इस महीने के अंत तक पूरी हो जाने की उम्मीद है. इस समझौते को विचारों के आदान-प्रदान के कुछ समय बाद लागू किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ब्रिटेन के घरेलू Service Sector में हैं असीम संभावनाएं, FTA से भारत के लिए खुलेंगे बड़े अवसर
भारत और ब्रिटेन के बीच इस साल के अतं तक मुक्त व्यापार समझौता होना तय माना जा रहा है

भारत (India) और ब्रिटेन (UK) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के अमल में आने से देश के सेवा निर्यात विशेषकर कानूनी, लेखा और लेखा परीक्षण क्षेत्र की सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. सेवा निर्यात संवर्द्धन परिषद (SEPC) ने शुक्रवार को यह कहा. SEPC के अध्यक्ष सुनील एच तलाती ने बताया कि ब्रिटेन के बाजारों में चिकित्सा प्रतिलिपी (मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन), कानूनी, लेखा और लेखा परीक्षण जैसे घरेलू सेवा क्षेत्रों में असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सेवाओं के निर्यात के लिए ब्रिटेन में खासी संभावनाएं हैं. इस समझौते से सेवा निर्यात को बढ़ावा मिलेगा.''

भारत और ब्रिटेन (India-UK) के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा इस महीने के अंत तक पूरी हो जाने की उम्मीद है. इस समझौते को विचारों के आदान-प्रदान के कुछ समय बाद लागू किया जाएगा.

तलाती ने कहा कि निर्यात में अच्छी वृद्धि को देखते हुए परिषद को ऐसी उम्मीद है कि 2022-23 के लिए तय 300 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा. 2021-22 में यह 254 अरब डॉलर था.

Advertisement

परिषद के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जून के बीच सेवा निर्यात बढ़कर 71 अरब डॉलर हो गया जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 56.22 अरब डॉलर था.

Advertisement

तलाती ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के आंकड़ों को जुटाने के लिए एक व्यवस्था बनाने की जरूरत है. उन्होंने बताया, ‘‘गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई चार्टर्ड अकाउंटेंट अमेरिका जैसे देशों में सेवा निर्यात करते हैं, इसके आंकड़े अभी जुटाए नहीं जाते हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhangur Case में बड़ा खुलासा, कुशीनगर से पकड़ी गई महिला की बात सुनिए | Khabron Ki Khabar