भारत, ताइवान ने प्रवासन और आवागमन से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए

ताइवान के श्रम मंत्रालय ने कहा कि द्विपक्षीय श्रम सहयोग संबंधों को मजबूत करने के लिए ताइवान और भारत ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत और ताइवान ने शुक्रवार को प्रवासन और आवागमन से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे स्व-शासित द्वीप में विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय श्रमिकों को रोजगार की सुविधा मिलेगी. भारत-ताइपे एसोसिएशन (आईटीए) के महानिदेशक मनहरसिंह लक्ष्मणभाई यादव और नई दिल्ली में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र के प्रमुख बाउशुआन गेर द्वारा डिजिटल माध्यम से किये गये समारोह में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.

ताइवान के श्रम मंत्रालय ने कहा कि द्विपक्षीय श्रम सहयोग संबंधों को मजबूत करने के लिए ताइवान और भारत ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

दोनों पक्ष पिछले कई वर्षों से इस समझौते पर चर्चा कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article