बिना कोई बहाना बनाए... बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने यूनुस सरकार को सुना दिया

भारत ने बांग्लादेश में प्रमुख हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या की कड़ी निंदा की है. जानिए विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्या लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत ने बांग्लादेश में प्रमुख हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या की कड़ी निंदा की है.

भारत ने बांग्लादेश में प्रमुख हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या की कड़ी निंदा की है. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक बार फिर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को याद दिलाएं कि वह बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए, हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी निभाए.

प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने लिखा है, "हम बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और नृशंस हत्या पर दुख व्यक्त करते हैं. यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के एक पैटर्न को दिखाती है. पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. हम इस घटना की निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए, हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी निभाए.''

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि 58 वर्षीय हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय को उत्तरी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में उनके घर से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया. द डेली स्टार ने पुलिस और परिवार के सदस्यों के हवाले से कहा कि भाबेस रॉय की बॉडी गुरुवार रात को बरामद की गई. उनकी पत्नी शांताना ने कहा कि उन्हें शाम करीब साढ़े चार बजे एक फोन आया और दावा किया कि अपराधियों ने घर पर उनकी मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए फोन किया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Prashant Kishor का सियासी गणित, Bihar में बैठेगा फिट? | Sawaal India Ka