एकदम बेतुका... निज्जर की हत्या की साजिश वाली कनाडा की रिपोर्ट पर भारत ने पलटकर दिया जवाब

कनाडा ने भारत पर एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है, जिसे भारत ने सिरे से नकार दिया है. भारत ने कहा है कि हम पहले भी यह साफ कर चुके हैं कि इस पूरे मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भारत-कनाडा के बीच बिगड़ते रिश्ते.
दिल्ली:

भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण (India Canada Row) बने हुए हैं. खराब रिश्तों के बीच भारत ने निज्जर की हत्या की साजिश पर कनाडा की रिपोर्ट की निंदा की है. दरअसल इस रिपोर्ट में कनाडा ने एक बार फिर से भारत पर निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है, जिसे भारत ने सिरे से नकारते हुए खारिज कर दिया है. भारत पहले भी कनाडा के आरोपों को बेबुनियाद बता चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश की जानकारी होने का दावा करने वाली कनाडाई रिपोर्ट एकदम बेतुकी है. 

ये भी पढ़ें-रिश्तों में खटास के बीच कनाडा का नया कदम, जानें भारत जाने वालों को कैसे होगी परेशानी

कनाडा ने फिर लगाए बेतुके आरोप

कनाडा के ग्लोब एंड मेल न्यूजपेपर की रिपोर्ट में कनाडाई अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि भारत निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पहले से जानते थे. रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस साजिश में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री भी शामिल थे. 

हालांकि, कनाडा की इस रिपोर्ट के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कनाडाई सरकारी सोर्स से कथित तौर पर एक न्यूजपेपर में दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को खारिज कर देना चाहिए. इस तरह के कैंपन किसी को बदनाम करने के मकसद से चलाए जाते हैं. हम पहले ही बता चुके हैं निज्जर की हत्या से भारत को कोई लेना नहीं है. हम एक बार फिर कह रहे हैं कि इस मामले से भारत को जोड़ना पूरी तरह से गलत है. ऐसे में जो भी बातें कही जा रही हैं वो बेहद हास्यास्पद है.  

Advertisement
जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल निज्जर की हत्या में सीधे तौर पर भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसके लिए विश्वसनीय सबूत होने का दावा भी किया था. भारत ने कनाडा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि कनाडा के सभी आरोप बेतुके और निराधार हैं. इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम मोदी के सामने भी रखे थे. उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था."

बार-बार निज्जर की हत्या वाला राग अलापता है कनाडा

निज्जर की हत्या की साजिश को लेकर पिछले साल भारत-कनाडा के बीच राजनयिक संकट शुरू हुआ था.  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस साजिश में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का बेुनियाद आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास इसके विश्वसनीय सबूत हैं. लेकिन भारत ने जब उनसे सबूत दिखाने को कहा तो वह ऐा नहीं कर सके. 

Advertisement

भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद

कनाडा ने पिछले महीने एक बार फिर से भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा और कुछ अन्य राजनयिकों को इस मामले से जोड़ा था. कनाडाई सरकार ने भारतीय राजनयिकों को देश से बाहर निकालने की बात कही थी. जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडाई प्रभारी डी'एफ़ेयर स्टीवर्ट व्हीलर और पांच अन्य राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. इसके बाद से ही भारत और कनाडा के बीच के संबंध खराब हो गए हैं. 

Advertisement

कौन था हरदीप सिंह निज्जर?

आपको बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर भारत में मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. वह पंजाब में हिंदू पुजारी की हत्या समेत कई अपराधों में शामिल था. एनआईए ने उसे पकड़ने में मदद करने या उसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police