कनाडा चुनाव में हस्तक्षेप के आरोप को भारत ने नकारा, विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

भारत ने मंगलवार रात कनाडा के एक आयोग की रिपोर्ट में उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया. आयोग ने इन आरोपों की जांच की थी कि कुछ विदेशी सरकारें कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कनाडा को भारत का जवाब
नई दिल्ली:

भारत और कनाडा (India-Canada Relation) के रिश्तों में आई दरार फिलहाल भरती नहीं दिख रही है. भारत हमेशा ही दूसरे देशों के साथ अच्छे संबंधों पर जोर देता आया है. लेकिन कनाडा के भारत पर आरोप लगाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब कनाडा ने भारत पर नया आरोप लगाया है. कनाडा ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ विदेशी सरकारें कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप कर रही हैं, जिसमें भारत भी शामिल है. कनाडा ने ये बातें एक जांच के हवाले से कही है. हालांकि कनाडा के इस आरोप पर भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस मुद्दे को लेकर कनाडा पर निशाना साधा है. 

भारत का कनाडा को करारा जवाब 

भारत ने मंगलवार रात कनाडा के एक आयोग की रिपोर्ट में उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया. आयोग ने इन आरोपों की जांच की थी कि कुछ विदेशी सरकारें कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप कर रही हैं. विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारत पर रिपोर्ट के ‘आक्षेपों' को खारिज करता है. उसने कहा कि बल्कि कनाडा भारत के आंतरिक मामलों में ‘लगातार हस्तक्षेप' कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमने कथित हस्तक्षेप संबंधी गतिविधियों के बारे में एक रिपोर्ट देखी है बल्कि कनाडा लगातार भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है.''

Advertisement

भारत ने कनाडा पर लगाया ये आरोप

कनाडा की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आयोग ने चीन, रूस और अन्य के खिलाफ चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों की जांच की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल द्वारा साझा किए गए भारत के बयान में कहा गया है, "वास्तव में वो कनाडा ही है जो लगातार भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है. इसने अवैध प्रवास और संगठित आपराधिक गतिविधियों के लिए माहौल भी बनाया है." बयान के अनुसार, "हम भारत पर रिपोर्ट में लगाए गए सभी तरह के आरोपों को खारिज करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अवैध प्रवास को सक्षम करने वाली सहायता प्रणाली को आगे भी समर्थन नहीं दिया जाएगा."

Advertisement

कनाडा ने भारत पर लगाया था क्या आरोप

कनाडाई न्यूजपेपर द ग्लोब एंड मेल ने आरोप लगाया था कि नई दिल्ली ने चुनाव में तीन राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को "गुप्त वित्तीय सहायता" प्रदान करने के लिए प्रॉक्सी एजेंटों का इस्तेमाल किया. इस मामले में, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर 2023 में न्यायमूर्ति मैरी-जोस हॉग को चीन, रूस और अन्य द्वारा चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों की जांच के लिए आयोग का नेतृत्व करने के लिए नामित किया था. पिछले साल जून में, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया संसदीय समिति ने एक रिपोर्ट जारी की थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Elections: Bihar NDA में 'बगावत'? Upendra Kushwaha ने उठाए सवाल | NDTV India
Topics mentioned in this article