"हम कड़ी निंदा करते हैं", भारत ने पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुए आतंकी हमले की भर्त्सना की

पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुए आतंकी हमले की भारत ने मंगलवार को कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुए आतंकी हमले की भारत ने मंगलवार को कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई. सोमवार को हुए इस हमले में 93 लोग मारे गये थे और 200 से अधिक घायल हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत पेशावर में कल हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. कई लोगों की जान लेने वाले इस हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं.''

पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के समय एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था. उस वक्त मस्जिद नमाज अदा करने वालों से खचाखच भरी हुई थी. प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हमले में कुल 93 लोगों की जान चली गई, जबकि 221 अन्य घायल हो गये.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Supreme Court का बड़ा फैसला, सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं | Article 39 B
Topics mentioned in this article