पाकिस्तान : इमरान खान ने स्वास्थ्य मंत्री को 10 अरब रुपये का मानहानि नोटिस भेजा

पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट में अत्यधिक शराब के सेवन की जानकारी सामने आने के साथ ही उनके पैर में फ्रैक्चर की कोई जानकारी नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल को 10 अरब रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा. पूर्व प्रधानमंत्री खान के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में ‘‘अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण'' दावों और उनके (खान) मूत्र के नमूने में शराब और कोकीन जैसे तत्वों की उपस्थिति के आरोपों के बाद यह नोटिस भेजा गया है.

पटेल ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान की उस चिकित्सा रिपोर्ट की जानकारी साझा की, जो अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में खान की नौ मई को गिरफ्तारी के बाद यहां ‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' (पीआईएमएस) में नमूनों के संग्रह के बाद जारी किया गया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट में अत्यधिक शराब के सेवन की जानकारी सामने आने के साथ ही उनके पैर में फ्रैक्चर की कोई जानकारी नहीं मिली है. पटेल को भेजे गए मानहानि नोटिस में दावा किया गया है कि मंत्री ने ‘‘गलत मंशा से आरोप लगाया'' कि खान के चिकित्सा परीक्षणों में उनके मूत्र के नमूने में अल्कोहल और कोकीन की मौजूदगी पाई गई और पूर्व प्रधानमंत्री की ‘‘मानसिक स्थिति संदिग्ध'' थी.

नोटिस में मांग की गई कि पटेल अपने बयानों को वापस लेकर 'बिना शर्त माफी मांगें और स्वीकार करें' कि उन्होंने 'गलत बयान' किया. नोटिस में कहा गया है कि मानहानि के हर्जाने के तौर पर पटेल 10 अरब रुपये का भुगतान करें, जिसे एक कैंसर अस्पताल को दान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : भारत-अमेरिका साझेदारी मौजूदा भू-राजनीतिक हालात के संदर्भ में दुनिया के लिए महत्वपूर्ण : गार्सेटी

ये भी पढ़ें : दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश, 5 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहने का अनुमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Jail जाने से चुनाव जीतेंगे Anant Singh? | Syed Suhail | Dularchand Murder Case
Topics mentioned in this article