इमरान ख़ान ने शाहरुख, सलमान ख़ान को एक्टिंग में दी मात : पाकिस्तान के नेता फज़लुर रहमान का तंज

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर हमला एक "ड्रामा" था. :- PDM और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F)  के चीफ फज़लुर रहमान

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गुरुवार को एक रैली में इमरान खान (Imran Khan) के दाएं पैर में गोली लगने के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के विरोधी और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के चीफ मौलाना फज़लुर रहमान ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला एक "ड्रामा" था. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्टिंग के मामले में उन्होंने शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) और सलमान ख़ान  (Salman Khan) को भी पीछे छोड़ दिया है.गुरुवार को एक रैली में इमरान खान के दाएं पैर में गोली लगने के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनकी सर्जरी सफल रही थी. इमरान खान को अब लाहौर स्तिथ उनके निजी आवास पर ले जाया गया है.  

एक्प्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, 70 साल के पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान की चोटों पर शक करते हुए  पीडीएम और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F)  के चीफ रहमान ने कहा कि इमरान ख़ान ने, एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख और सलमान को भी पीछे छोड़ दिया है. 

द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के बारे में रहमान ने कहा, शुरुआत में मुझे इमरान ख़ान से सहानुभूति हुई थी, जब मैंने वज़ीराबाद वाली घटना के बारे में सुना, लेकिन अब लगता है कि वो एक ड्रामा था." 

Advertisement

उन्होंने कहा कि खान की चोटों के बारे में कंफ्यूज़न शक करने के लिए काफी था. यह साफ नहीं है कि क्या इमरान खान पर एक बार गोली चली या अधिक बार, क्या उनके एक पैर में चोट है या दोनों पैरों में." 

Advertisement

मौलाना फज़ल ने यहा भी सवाल किया कि , "इमरान को पास के वज़ीराबाद के अस्पताल में भर्ती करवाने की बजाय लाहौर क्यों ले जाया गया?"

Advertisement

JUI-F के चीफ ने कहा कि पीटीआई का दावा है कि इमरान खान बुलेट के टूटे टुकड़ों से घायल हुए...यह कैसे संभव है कि बुलेट टुकड़ों में टूट जाए? हमने बम के टुकड़े सुने हैं लेकिन बुलेट के नहीं. अंधे लोगों ने इमरान के झूठ पर भरोसा कर लिया है. जब हमने इमरान पर हमले के बारे में सुना तो हमने भी इसकी निंदा की...चाहें उन्हें एक गोली लगी हो या दो या चार...या फिर गोली के टुकड़े. हमने बम के टुकड़े सुने थे लेकिन गोली के टुकड़ों के बारे में पहली बार सुना"

Advertisement

आगे उन्होंने पूछा...कैंसर के अस्पताल में इमरान गोली लगने का इलाज क्यों करवा रहे हैं.? 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक