Imran khan Case: इमरान खान की हत्या की हो रही कोशिश, खाने में मिलाया जा रहा इंसुलिन- वकीलों का दावा

इमरान खान पर अल कादिर यूनिवर्सिटी केस में अरबों रुपये के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस केस में उनकी तीसरी और मौजूदा पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की सबसे करीबी दोस्त फराह गोगी भी आरोपी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

7 मई को इमरान खान की फिर से पेशी होनी है.

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ गई है. अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इमरान को आज 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की रिमांड पर भेज दिया गया है. 7 मई को उनकी फिर से पेशी होनी है. इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान के जगह-जगह से हिंसक झड़प की खबरें आ रही हैं.

इमरान खान पर अल कादिर यूनिवर्सिटी केस में अरबों रुपये के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस केस में उनकी तीसरी और मौजूदा पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की सबसे करीबी दोस्त फराह गोगी भी आरोपी हैं. NAB ने आज बुशरा के लिए भी गिरफ्तारी वारंट मांगा था. कोर्ट ने इसकी मंजूरी नहीं दी. वहीं, फराह गोगी पिछले साल इमरान खान सरकार गिरने के दिन ही देश छोड़कर भाग गई थी.

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हिंसक घटनाएं हो रही है. जगह-जगह आगजनी की खबर है. एनडीटीवी की टीम ने ऐसे में पाकिस्तान के जमीनी हालात का जायजा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, आज कोर्ट में पेशी के पहले इमरान खान के वकीलों को उनसे बात करने का मौका दिया गया. बाहर आकर वकीलों ने बताया कि इमरान खान ने सीने में दर्द की शिकायत की है. वकीलों ने यह भी दावा किया है कि इमरान खान को इंसुलिन की कोई दवा दी गई है, जिससे स्लो हार्ट अटैक होने का खतरा है.

इमरान खान के वकीलों ने इमरान को टॉर्चर किए जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इमरान खान को रातभर बाथरूम भी जाने नहीं दिया. मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद से उन्हें कुछ खाने को भी नहीं दिया गया था. वकीलों के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को एक छोटे और गंदे कमरे में रखा गया, जहां कोई बेड नहीं था. सिर्फ एक चटाई (मैट) दी गई थी.

इस बीच पेशावर में हुई हिंसा में कम से कम 4 लोगों की मौत की खबर है. कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है. वहीं, पंजाब में 1000 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं. पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में हालात को काबू करने के लिए सेना को बुलाना पड़ा है. राजधानी इस्लामाबाद में भी कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए सेना को बुलाया गया है. चांग इलाके में मौजूद न्यूक्लियर फेसिलिटी पर कमांडो तैनात हैं.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान में हिंसा को रोकने के लिए इंटरनेट, सोशल मीडिया पर लगी रोक

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 8 दिन की NAB रिमांड पर भेजा गया

पाकिस्‍तान : इमरान खान की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन जारी, PTI का कार्यकर्ताओं से इस्‍लामाबाद में जुटने का आह्वान

Topics mentioned in this article