"अगर आप भारत को इतना ही पसंद करते हैं तो वहीं चले जाइए" : PAK में विपक्ष दल की नेता का इमरान खान पर निशाना

प्रधानमंत्री खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले शुक्रवार रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि वह भारत के खिलाफ नहीं हैं और पड़ोसी देश में उनके कई प्रशंसक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इमरान खान की टिप्पणियों पर जवाब देते हुए मरियम नवाज ने कहा कि खान का ‘‘दिमाग खराब हो गया है.’’
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में विपक्षी दल की नेता मरियम नवाज ने भारत की तारीफ करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह पड़ोसी देश को इतना ज्यादा पसंद करते हैं तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम की यह टिप्पणी खान द्वारा भारत को ‘‘सम्मान की महान भावना वाला देश'' बताने के बाद आयी है.

प्रधानमंत्री खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले शुक्रवार रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि वह भारत के खिलाफ नहीं हैं और पड़ोसी देश में उनके कई प्रशंसक हैं.

उन्होंने कहा था, ‘‘कोई भी महाशक्ति भारत को उसके हितों के खिलाफ कुछ करने के लिए विवश नहीं कर सकती. वे (भारत) प्रतिबंधों के बावजूद भारत से तेल खरीद रहे हैं. कोई भी भारत को हुक्म नहीं दे सकता. यूरोपीय संघ के राजदूतों ने यहां जो कुछ कहा है, क्या वे भारत में भी ऐसा ही कह सकते हैं?''

उनकी टिप्पणियों पर जवाब देते हुए मरियम ने कहा कि खान का ‘‘दिमाग खराब हो गया है.''

अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम (48) ने कहा, ‘‘अगर आप भारत को इतना ज्यादा पसंद करते हैं तो वहां चले जाइए और पाकिस्तान में जीना छोड़ दीजिए.''

यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री खान ने विपक्षी दलों को हैरत में डालते हुए भारत की प्रशंसा की है. उन्होंने पिछले सप्ताह ही, भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए उसकी तारीफ की थी.

यह भी पढ़ें:
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग टालना चाह रहे इमरान खान, संसद भी नहीं पहुंचे; कर रहे ताबड़तोड़ मीटिंग
इमरान खान हटे तो 8 साल का निर्वासन बिता चुके ये शख्स हो सकते हैं पाकिस्तान के अगले PM, जानें कौन हैं शहबाज़ शरीफ़
क्‍या होगा इमरान का? अव‍िश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्‍तानी सियासत के इन अहम 'खिलाड़‍ियों' पर टिकी नजर

Advertisement

पाकिस्तान नेशनल अंसेबली में एकजुट दिखा विपक्ष, कोर्ट के फैसले को लागू करने को कहा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India
Topics mentioned in this article