क्या Putin को 'खुश करने के लिए' रखी गई इटली में मौजूद Mystery Yacht? हैरतअंगेज़ जानकारियां

यूक्रेन पर हमले (Ukraine War) के बाद से रूसी (Russian) अमीरज़ादों की कई आलीशान यॉट ( Luxury Yachts) यूरोप में पहले ही जब्त कर ली गई हैं. रहस्यमयी यॉट ( Mystery Yacht) जिसे रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Putin) का बताया जाता है उस पर 2 हैलीपैड्स बने हैं. इस यॉट में एक स्वीमिंग पूल (Swimming Pool) और एक थिएटर (Theater) भी बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
इस 140 मीटर लंबी यॉट की कीमत $700 मिलियन बताई जा रही है.मालिकाना हक की हो रही जांच
मासा:

इटली (Italy) के मासा इलाके की सूखी हुई गोदी में खड़ी सबसे बदनाम यॉट शहहेराजाद ( Yacht Scheherazade) का नाम आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से जोड़ा जा रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके मालिक व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) हो सकते हैं. मैडिटरेरियन सागर की ओर मुंह करके खड़ी 140 मीटर लंबी इस यॉट (Yacht) की कीमत लगभग $700 मिलियन की बताई जा रही है. अब इटली की वित्तीय पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इसका असली मालिक कौन है? रूस अमीरज़ादों की कई आलीशान यॉट्स को पहले ही यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) शुरू होने के बाद यूरोप (Europe) में जब्त कर लिया गया है. लेकिन शहहेराजाद ( Yacht Scheherazade) इनमें सबसे ख़ास थी और इसके तार रूसी राष्ट्रपति से जुड़े नज़र आ रहे हैं.  

कई महीनों से यह इटली के एक ग्रुप के Marina di Carrara शिपयार्ड में मरम्मत के लिए खड़ी थी.  समुद्र के पश्चिमी इलाके में मौजूद मासा टस्कनी की मशहूर करारा की संगमरमर खानों से बहुत दूर नहीं है.    

बुधवार को एक AFPTV के पत्रकार ने इस पर गतिविधियां होने के संकेत देखे. हलांकि कुल लोग पास ही में काम कर रहे थे. इटली की वित्तीय पुलिस के जांंच से जुड़े एक स्त्रोत ने AFP को बताया कि कुछ ही दिनों में जांच पूरी हो सकती है. स्त्रोत ने कहा कि, "हम गहरी और विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं, यह थोड़ जटिल है."

बदला गया क्रू (Crew)

SuperYachtFan वेबसाइट के मुताबिक इस यॉट को जर्मनी की कंपनी लुरसेन (Lurssen) ने 2020 में बनाया था. इस पर दो हैलीपैड्स बने हुए हैं, इस पर एक स्वीमिंग पूल है और एक मूवी थिएटर बना हुआ है. यह वेबसाइट यॉट्स (yachts) और उनके मालिकों पर रिसर्च करती है.  

नई रिपोर्ट्स कहती हैं कि "Scheherazade" जिसपर केमन आइसलैंड का झंडा (Cayman Islands flag) लगा हुआ है, इसकी मालिक एक कंपनी है जो मार्शल आइलैंड (Marshall Islands) में रजिस्टर्ड है.  

रूस के एलेक्सी नवेलनी (Alexei Navalny) की भ्रष्टाचार विरोधी फाउंडेशन के अनुसार इसका कैप्टन एक ब्रिटिश नागरिक है, लेकिन बाकी सारा स्टाफ रूसी है. इस फाउंडेशन की ओर से सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें इसे पुतिन का बताया गया था.  

Advertisement

शोधकर्ताओं ने इस यॉट के क्रू की एक लिस्ट निकाली है जिसमें कई सदस्य रूस की फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस (federal protective service) के हैं. फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस, रूस में व्लादिमिर पुतिन की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी संभालती है.  

लेकिन बुधवार को स्थानीय CGIL union के अध्यक्ष पाओलो गोज़ानी ने कहा कि यॉट शहहेराजाद का क्रू हाल ही में अचानक बदला गया था. CGIL union में शिपयार्ड वर्कर शामिल होते हैं. गोज़ानी ने AFP को बताया, "इस यॉट के क्रू में केवल रूसी लोग शामिल थे. अब सारे स्टाफ को बदल कर सभी ब्रिटिश स्टाफ रखे गए हैं. इसका कारण साफ नहीं है."

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स के ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि उन्होंने ऐसे सबूत इकठ्ठा किए हैं कि यह लक्ज़री शिप पुतिन से जुड़ा है. इसने 2020 और 2021 में ब्लैक सी में मौजूद सोची (Sochi) के रिजॉर्ट की दो यात्राएं की थीं. 

इटली के समुद्री समूह ने कहा है कि यह यॉट "रूसी राष्ट्रपति पुतिन की संपत्ति नहीं बताई गई है".

"सब ज़ब्त कर लो"

इस महीने की शुरुआत में ब्रिटिश कैप्टन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि "Scheherazade" पुतिन की नहीं है और रूस से राष्ट्रपति कभी भी इसमें नहीं बैठे हैं. उसने मालिक का नाम बताने से इंकार कर दिया और कैप्टन ने कहा कि इश यॉट के मालिक पर कोई प्रतिबंध नहीं लगे हैं.  

Advertisement

इटली की संसद को दिए अपने संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने इटली से रूस की सभी छोटी-बड़ी संपत्तियों को ज़ब्त करने का आह्वान किया था. इटली रूसियों के लिए पर्यटन का प्रमुख केंद्र है  

24 फरवरी को यूक्रेन पर शुरू हुए रूसी हमले के बाद लगे यूरोपियन यूनियन के प्रतिबंधों के अनुसार, इटली के अधिकारियों ने अब तक रूस अमीरज़ादों, और प्रधानमंत्री मारियो द्रागची की 800 million यूरो की संपत्ति ज़ब्त कर ली है.  

Advertisement

इसमें "Sailing Yacht A" भी शामिल है जिसकी कीमत 530-million यूरो की है. यह रूस के अरबपति आंद्रे मिनिचेंको (Andrei Melnichenko) की है. इस बड़े व्यापारी को यूरोपीय संघ में ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.  

Featured Video Of The Day
Maharashtra Floods: लाखों एकड़ की फसलें बर्बाद, 19 जिले में बाढ़ का असर..Highway पर भी भरा पानी