"अगर मैं जीता तो वो इस्तीफा देंगे. वो जीते तो..." : एलन मस्क ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को दी चुनौती

निकोलस मादुरो को हाल ही में हुए चुनावों में जीत मिलने पर काफी विवाद हुआ था और इसी के साथ उन्हें एलन मस्क में एक दुश्मन मिल गया है, जो डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्टर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मादुरो ने मस्क पर वेनेजुएला के खिलाफ हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली:

बिलियनेयर एलन मस्क ने नेशनल टीवी पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से लड़ने की चुनौती स्वीकार कर ली है. स्पेसएक्स और टेस्ला के प्रमुख और सोशल नेटवर्क एक्स के मालिक ने मादुरो की चुनौती का जवाब देने के लिए अपने मंच का सहारा लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं स्वीकार करता हूं," जिसके बाद ऑनलाइन सभी लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

काराकस में पिछले कुछ वक्त से राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एलन मस्क और निकोलस मादुरो के बीच दुश्मनी पनप रही है. निकोलस मादुरो को हाल ही में हुए चुनावों में जीत मिलने पर काफी विवाद हुआ था और इसी के साथ उन्हें एलन मस्क में एक दुश्मन मिल गया है, जो डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्टर हैं. इस वैचारिक टकराव ने बिलियनेयर एलन मस्क को निकोलस मादुरो के खिलाफ खड़ा कर दिया है. बता दें कि निकोलस मादुरो एक साधारण बस चालक से आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे राष्ट्र के अध्यक्ष के पद तक पहुंचे हैं. 

निकोलस मादुरो ने एलन मस्क पर वेनेजुएला के खिलाफ हमलों की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल (CNE) में कथित "कंप्यूटर हैकिंग" के पीछे तकनीक दिग्गज का हाथ है. CNE ने विस्तृत डेटा दिए बिना विवादास्पद रूप से मादुरो को नवीनतम मतदान का विजेता घोषित कर दिया, जिसके कारण गड़बड़ी के आरोप लगे हैं.

एलन मस्क द्वारा उनके खिलाफ पब्लिक कमेंट के बाद, मादुरो ने जवाब देते हुए कहा, "सोशल मीडिया एक वर्चुअल रिएलिटी बनाता है, और इस वर्चुअल रिएलिटी को कौन नियंत्रित करता है? हमारे नए कट्टर दुश्मन, प्रसिद्ध एलन मस्क" उन्होंने कहा, क्या आप लड़ना चाहते हैं? चलो करते हैं. एलन मस्क, मैं तैयार हूं." उन्होंने कहा, "मैं आपसे नहीं डरता एलन मस्क. चलो लड़ते हैं, जहां भी आप चाहते हैं."

एलन मस्क ने एक्स पर इस पर रिएक्ट करने वाले बहुत से लोगों को जवाब दिया है. एक पोस्ट में मस्क ने मादुरो को "बड़ा आदमी" कहा, जबकि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "छोटा आदमी" कहा. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मादुरो बड़े आदमी हैं और शायद जानते हैं कि कैसे लड़ना है, तो यह असली लड़ाई होगी. जुकरबर्ग छोटे हैं, तो उनके साथ छोटी लड़ाई होगी..."

Advertisement

मस्क ने शर्त लगाई, "अगर मैं जीतता हूं, तो वो वेनेजुएला के तानाशाह के पद से इस्तीफा दे देंगे. अगर वो जीतते हैं, तो मैं उन्हें मंगल ग्रह पर मुफ्त यात्रा कराऊंगा." वेनेज़ुएला के चुनाव परिणामों के बाद, मस्क ने अपनी असहमति व्यक्त की, मादुरो को "तानाशाह" कहा और चुनाव को "हास्यास्पद" बताया. उन्होंने ड्रग तस्करी के लिए मादुरो के खिलाफ आपराधिक आरोपों के बारे में यूएस ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) की 2020 की घोषणा भी पोस्ट की, जिसमें उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 15 मिलियन डॉलर का इनाम शामिल है.

Advertisement

इस पर मादुरो ने तेज प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने दावा किया, "वह अपनी बंदूकों और सेना के साथ वेनेजुएला पर आक्रमण करने के लिए यहां आना चाहते हैं. एलन मस्क, अच्छा हुआ कि आपने अपना चेहरा दिखाया क्योंकि हम जानते थे कि अपने पैसे और अपनी सैटेलाइट्स के साथ इसके पीछे आपका हाथ है." 

एलन मस्क ने इस पर स्पैनिश में जवाब देते हुए कहा, "किसी गधे को मादुरो से ज्यादा जानकारी होगी". इसके बाद उन्होंने हास्यास्पद तरीके से माफी मांगते हुए लिखा, "सॉरी मैंने मादुरो की तुलना गधे से की. यह पशुओं का अपमान था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, देखें 10 बड़े Updates