“मैं गलत था, शर्मिंदा हूं....”: Chris Rock को थप्पड़ मारने के बाद Will Smith ने मांगी माफी

ऑस्कर अवॉर्ड 2022 (Oscar Award 2022) के दौरान हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने फेमस कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) पर हाथ उठा दिया था. अब विल स्मिथ ने अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा होकर माफी मांग ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर लिखा माफीनामा
लॉस एंजिल्स:

ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) समारोह के दौरान कॉमडेयिन क्रिस रॉक (Chris Rock)  को सबके सामने घूंसा मारने के बाद अब विल स्मिथ (Will Snith) ने अब माफी मांग ली है. विल स्मिथ ने अपनी हरकत पर कहा कि वो गलत थे. क्रिस के साथ किए गए इस व्यवहार से एक्टर विल स्मिथ शर्मिंदा भी हैं. विल स्मिथ ने बकायदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफीनामा जारी किया है. जिसमें लिखा है 'हिंसा किसी तरह से जहरीली और खतरनाक होती है. कल रात के समारोह में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य था. मेरे खर्चों पर मज़ाक करना मेरे काम का एक हिस्सा है, लेकिन असल में जेडा की मेडिकल कंडीशन का मज़ाक उड़ाना मेरे बर्दाश्त के बाहर था और इसलिए मैंने भावुक होकर इस तरह से रिएक्ट कर दिया.'

विल स्मिथ ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने यकीनन लाइन क्रॉस कर दी, मैं उस मौके पर गलत था और मैं अब शर्मिंदा हूं. मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं. प्रेम (Love) और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है. मैं शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा. साथ ही मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का काफी अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में धब्बा लग गया. मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा'.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: हड़ताल का आज दूसरा दिन, घर से निकलने से पहले जान लें क्या पड़ सकता है असर; 10 बातें

Advertisement

आपको बता दें कि हॉलीवुड (Hollywood) के एक्टर विल स्मिथऑस्कर अवॉर्ड 2022 के दौरान उस वक्त गुस्से में आ गए, जब ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान क्रिस रॉक ने उनकी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के लुक को लेकर उनके साथ मजाक किया. इस पर पहले तो विल स्मिथ हंसते दिखे, लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गए. इसके बाद वह स्टेज पर गए, जहां उन्होंने क्रिस रॉक पर हाथ उठा दिया. इसके बाद वो नीचे आ गए. यहां आते ही उन्होंने जोर से चिल्लाते हुए क्रिस रॉक को उनकी पत्नी का नाम ना लेने की धमकी तक दे डाली. हालांकि, बाद में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते हुए उन्होंने अपनी इस हरकत पर अफसोस जाहिर किया.

Advertisement

VIDEO: सिटी सेंटर : बंगाल विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई, टीएमसी MLA बोले- शुभेंदु अधिकारी ने मारा मुक्का

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer