'मैं टकरा गया, मैं नीचे जा रहा हूं...' यूक्रेन के ड्रोन ने पहली बार रूस के हेलीकॉप्टर को किया नष्ट

वीडियो में एक हेलीकॉप्टर थर्मल इमेज के जरिए दिखाई दे रहा है और पानी में होने वाली गोलीबारी का भी पता चल रहा है. हालांकि, वीडियो स्पष्ट नहीं है और बोट के हिलने से काफी हलचल भी हो रही है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूक्रेन की एक मिसाइल ने एक रूसी हेलीकॉप्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया और रेडियो कॉल में सामने आया कि मिसाइल के टकराने के बाद वो घबरा गया. यूक्रेनी खुफिया अधिकारियों द्वारा प्राप्त एक रेडियो इंटरसेप्ट के मुताबिक सैन्य खुफिया ने मंगलवार को अपने एक नौसैनिक ड्रोन का इस्तेमाल करके ब्लैक सी में एक रूसी हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया और दूसरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. 

यूक्रेन मिलिट्री इंटेलिजेंस सर्विस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पर यूक्रेनी मैगुरा वी5 नौसैनिक ड्रोन का इस्तेमाल करके रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर को मार गिराने का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मैगुरा ड्रोन बोट के आसपास पानी में गोलीबारी होते हुए नजर आ रही है और इस वजह से पानी में हलचल होते हुए भी दिखाई दे रही है, जिससे पता चलता है कि ड्रोन बोट पर हमला हुआ था. 

Advertisement

वीडियो में एक हेलीकॉप्टर थर्मल इमेज के जरिए दिखाई दे रहा है और पानी में होने वाली गोलीबारी का भी पता चल रहा है. हालांकि, वीडियो स्पष्ट नहीं है और बोट के हिलने से काफी हलचल भी हो रही है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हेलीकॉप्टर मिसाइल से टकराया और समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

Advertisement

फोर्ब्स के मुताबिक इंटरसेप्ट की गई रेडियो में हुई बातचीत में पायलट कह रहा है "482, मैं टकरा गया.... मैं नीचे जा रहा हूं." इंटरसेप्ट में आगे कहा गया है, "एक एक्सप्लोजन हुआ और मुझ से टकरा गया. यह हमला पानी से हुआ है. इसके बाद एक दूसरा फ्लैश था. मुझे नहीं दिखा कि वो कहां गया लेकिन पहले वाले ने मुझे सीधे मारा और पास में ही एक्सप्लोड हो गया. मुझे ये हमला अपने हेलीकॉप्टर पर महसूस हुआ. कुछ सिस्टम फेल हो गए हैं."

Advertisement
Advertisement

यूक्रेन की जासूसी एजेंसी जीयूआर ने टेलीग्राम पर बताया कि मंगलवार को क्रीमिया के पश्चिमी तट पर केप तारखानकुट के पास हुए संघर्ष में मिसाइलों से लैस मैगुरा वी5 समुद्री ड्रोन ने रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर को टक्कर मार दी. जीयूआर ने कहा कि यह पहली बार था जब किसी यूक्रेनी नौसैनिक ड्रोन ने हवाई लक्ष्य को मार गिराया था.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल | Breaking News
Topics mentioned in this article