इंटरनेट क्‍वीन ने बताया कैसे AI के पीछे भाग रही है दुनिया, क्‍या है नौकरी जाने का सच  

'क्‍वीन ऑफ इंटरनेट' वेंचर कैपिटलिस्ट मैरी मीकर ने AI को लेकर कई अहम बातें अपनी एक रिपोर्ट में कहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

वेंचर कैपिटलिस्ट मैरी मीकर जो एक समय में 'इंटरनेट की रानी' के तौर पर जानी जाती थी, उन्‍होंने छह साल के बाद अपनी पहली ट्रेंड रिपोर्ट जारी की है. 'ट्रेंड्स- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' इस टाइटल वाली 340-पेज की रिपोर्ट में उन्‍होंने एआई के बारे में कई महत्‍वपूर्ण बातें कही हैं. उन्‍होंने कहा है कि एआई का इस तरह से उभरना पहले हुई हर टेक्निकल रेवॉन्‍ल्‍यूशन से एकदम अलग है. खासबात है कि मीकर ने अपनी रिपोर्ट में एआई के लिए 'असाधारण' शब्‍द का प्रयोग 51 बार किया है. 

AI की रफ्तार इंटरनेट से भी तेज

Mary Meeker की रिपोर्ट में दिखाया गया है कि AI को अपनाने की गति इंटरनेट की तुलना में कहीं ज़्यादा तेज़ है. 

ChatGPT: सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला प्रोडक्ट

सिर्फ़ 2 महीने में 10 करोड़ यूज़र्स
अप्रैल 2025 तक 80 करोड़ वीकली यूज़र्स और सालाना 365 अरब सर्च
 

चीन रेस में पीछे नहीं बल्कि बराबरी पर है

Qwen2.5 और CodeFuse जैसे चीनी मॉडल अब benchmark में अमेरिकी मॉडल्स को टक्कर दे रहे हैं.

नौकरियां जा नहीं रहीं, बदल रही हैं

AI इंसानों का सहायक बन रहा है — खासकर राइटर्स, कोडर्स, डिजाइनर्स और एनालिस्ट्स के लिए.
2018 से AI से जुड़ी नौकरियों में 448 फीसदी का इजाफा.

अब AI सिर्फ़ स्टार्टअप्स की चीज़ नहीं..

JPMorgan, Microsoft, US FDA समेत कई संस्थाएं AI को रोज़मर्रा के कामों में इस्तेमाल कर रही हैं.

AI स्क्रीन से निकलकर असल दुनिया में उतर चुका है

सेल्फ-ड्राइविंग कारें, फ़ैक्ट्री रोबोट, ऑटोमेटेड किचन, हेल्थ डायग्नोस्टिक्स — AI अब फ़िज़िकल हो चुका है.

AI की नैतिकता पर चर्चा जरूरी

रिपोर्ट में चेतावनी: गलत जानकारी, बायस, और ट्रांसपेरेंसी की कमी पर काम करना ज़रूरी है — नहीं तो भरोसा टूटेगा.
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन, लोगों ने भागकर बचाई जान | Uttarakhand Landslide