अमेरिका के एक इलाके में एक बड़ा विस्फोट हुआ है. अधिकारियों ने आज यानी मंगलवार को कहा कि सर्च वारंट मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर एक संदिग्ध ने फ्लेयर गन से गोली चलाई. यह घटना वाशिंगटन से पोटोमैक नदी के पार वर्जीनिया स्टेट में अर्लिंगटन के ब्लूमोंट इलाके में हुई. सरकार द्वारा वहां के निवासियों को सुरक्षित जगह पर आश्रय देने के लिए कहा गया है.
अधिकारियों ने बताया कि "जब पुलिस आवास पर सर्च वारंट के तहत कार्रवाई करने का प्रयास कर रही थी, तो संदिग्ध ने घर के अंदर कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद, एक विस्फोट हुआ."
आर्लिंगटन काउंटी पुलिस ने कहा कि अधिकारी विस्फोट की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं. इलाके में पुलिस की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है. वहां जाने से बचें.
Featured Video Of The Day
Bihar SIR पर 'सुप्रीम' दखल, वरिष्ठ वकील से समझिए इस आदेश के मायने | Election Commission