पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में एक भीषण बस एक्सीडेंट हुआ है. इस एक्सीडेंट में 31 लोगों की मरने की पुष्टि हुई है. परिवहन मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को माली में पश्चिमी शहर केनीबा के पास एक बस नदी पर बने पुल से गिर गई, जिससे कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई.
इसमें कहा गया है कि बस बुर्किना फासो जा रही थी. दुर्घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 17:00 (5 बजे) बजे हुई, इसमें कहा गया है कि पीड़ितों में पश्चिम अफ्रीकी उपक्षेत्र के मालियन और अन्य जगहों के नागरिक भी शामिल थे.
परिवहन मंत्रालय ने कहा बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण बस एक्सीडेंट हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्सीडेंट में 31 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
पश्चिम अफ़्रीका में सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, जहां सार्वजनिक परिवहन अक्सर अत्यधिक भरा होता है और ख़राब तरीके से नियंत्रित होता है.
संयुक्त राष्ट्र के 2023 के आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया में यातायात से होने वाली मौतों में से लगभग एक चौथाई मौतें अफ्रीका में होती हैं, हालांकि इस महाद्वीप में दुनिया के वाहन बेड़े का बमुश्किल 2% हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें- पेरिस ओलिंपिक खेलों की सुरक्षा योजनाओं वाला बैग ट्रेन से चोरी हुआ, अब क्या होगा?