पाकिस्तान के कराची में बंदूकधारियों ने हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या की : रिपोर्ट

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव और घायल को अस्पताल ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तान के कराची में बंदूकधारियों ने हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस्लामाबाद:

दुनिया न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान के एक हिंदू डॉक्टर डॉ. बीरबल गेनानी गुरुवार को अपने क्लिनिक से घर लौटते समय कराची के लयारी के पास टारगेट किलिंग का शिकार हो गए. जियो न्यूज ने बताया कि कराची मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन (केएमसी) के पूर्व स्वास्थ्य और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीरबल जेनानी की गुरुवार को कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, डॉ. बीरबल जेनानी और उनकी सहायक महिला डॉक्टर रामस्वामी से गुलशन-ए-इकबाल की यात्रा कर रहे थे. ल्यारी एक्सप्रेसवे पर गार्डन इंटरचेंज के पास अज्ञात लोगों ने उनकी कार को निशाना बनाया. डॉक्टर जिनानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी सहायक महिला डॉक्टर गोली लगने से घायल हो गईं.

वजह का अभी पता नहीं
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव और घायल को अस्पताल ले गए. घटना के सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर जेनानी की कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराती दिख रही है. पत्रकारों से बात करते हुए, एसएसपी सिटी आरिफ अजीज ने डॉ. जिनानी की हत्या को "टारगेट किलिंग" कहा. आरिफ अजीज ने आगे कहा कि हत्या के पीछे की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. हमले के वक्त जिनानी के साथ काम करने वाली महिला डॉक्टर भी वाहन में सवार थीं. पुलिस अधिकारी ने घायल महिला का हवाला देते हुए कहा, 'फायरिंग अचानक शुरू हुई और मैं कुछ समझ नहीं पाई.'

हत्या की जांच शुरू
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आरिफ अजीज ने कहा कि वाहन पर केवल एक गोली का निशान था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे महिला डॉक्टर का बयान दर्ज कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हत्या की जांच शुरू कर दी है. इस बीच, सिंध के गवर्नर कामरान खान टेसोरी ने कराची पुलिस के अतिरिक्त महानिरीक्षक से घटना के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी. उन्होंने नेत्र रोग विशेषज्ञ की हत्या पर दुख जताया. पाकिस्तान स्थित द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि पिछले हफ्ते, हिंदू दुकानदारों पर कथित रूप से "रमजान अध्यादेश का उल्लंघन करने" के लिए पाकिस्तान में हमला किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, बोले-"राजनीतिक उत्पीड़न..."
UP : सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की 183 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत