इजरायल ने लिया बदला, हिजबुल्‍लाह कमांडर फउद शुकर को बेरूत हमले में मार गिराने का दावा

इजरायल की सेना ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर फउद शुकर को मार गिराने का दावा किया हे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यरूशलम:

इजरायल (Israel) की सेना ने हिजबुल्‍लाह के कमांडर फउद शुकर (Fuad Shukr) को मार गिराने का दावा किया है. इजरायल की सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को बेरूत इलाके में फउद शुकर को खत्म कर दिया है. शुकर को गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार माना जा रहा था. लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल के गोलन हाइट्स इलाके में शनिवार को एक फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट दागे थे. इस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए ही इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमले किए. 

इजरायल की सेना ने एक बयान में कहा, "इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेरूत इलाके में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और उसकी रणनीतिक इकाई के प्रमुख फउद शुकर को मार गिराया है."

मजदल शम्‍स नरसंहार के लिए था जिम्‍मेदार : हगारी  

सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा, "फउद शुकर मजदल शम्स नरसंहार के लिए जिम्मेदार था, जिसमें हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम को उत्तरी इजरायल के एक फुटबॉल मैदान पर ईरान के फलक -1 रॉकेट दागकर 12 बच्चों की हत्या कर दी थी." 

Advertisement

इजरायल की सेना ने कहा, "फउद शुकर हमलों और अभियानों की योजना बनाने और उन्हें निर्देशित करने में हिजबुल्‍लाह नेता हसन नसरल्लाह का राइट हैंड था."

Advertisement

Advertisement

हिज्‍बुल्‍लाह के लिए इसलिए इतना खास था फउद शुकर

सेना ने कहा कि गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से ही शुकर इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमलों के लिए निर्देश देता रहा था. साथ ही कहा कि वह हिजबुल्‍लाह के आधुनिक हथियारों के लिए जिम्‍मेदार था, जिसमें क्रूज मिसाइलों, जहाज-रोधी मिसाइलों, लंबी दूरी के रॉकेट और यूएवी शामिल हैं. 

Advertisement

इजरायली सेना ने कहा कि 1990 के दशक में शुकर तीन इजरायली सैनिकों - बेन्यामिन अव्राहम, अ‍दि अवितन और उमर सवैद के शवों के अपहरण में "सीधे तौर पर शामिल" था. सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने हर डोव से सटे सुरक्षा बाड़ पर गश्त के दौरान तीनों को मार डाला था. 

शूरा काउंसिल के आसपास के इलाके को बनाया था निशाना 

लेबनानी के एक वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र ने कहा कि मंगलवार शाम 7:40 बजे बेरूत में इजरायल ने एयर स्ट्राइक की. यहां पर जोरदार धमाके सुने गए है. आसमान में धुएं का गुबार भी उठते देखा गया. लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमले ने राजधानी बेरूत के हरीत हरेक इलाके में हिज्‍बुल्‍लाह की शूरा काउंसिल के आसपास के इलाके को निशाना बनाया. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज