नटाली क्लॉज, (Natalie Claus) पर साल 2019 का दिसंबर बहुत भारी था क्योंकि उसकी नग्न तस्वीरें उसके जानकार लगभग 100 लोगों को भेज दी गईं थीं. ब्लूमबर्ग के अनुसार, इन स्नैपचैट (Snapchat) संदेशों को उसके दोस्तों, चचेरे भाई-बहनों, एक एक्स-बॉयफ्रेंड जैसे लोगों को भेजा गया था. लेकिन उसकी एक दोस्त केटी येट्स (Katie Yates) ने तुरंत पहचान लिया कि यह एक ऑनलाइन अटैक (Online Attack) है और वो जानती थी कि इससे कैसे निपटना है. येट्स न्यूयॉर्क के एक कॉलेज में स्टूडेंट है, कुछ महीने पहले येट्स पर भी ऑनलॉइन यौन हमला (Online Sexual Attack) हुआ था. किसी से उसे सोशल मीडिया पर भद्दे संदेश भेजना शुरू किया था.
जब येट्स उसे लगा कि कॉलेज कैंपस से उसे मदद नहीं मिल रही है तो उसने अपना शोषण करने वाले को पहचानने के तरीके ऑनलाइन खोजना शुरू किया. उसे लगा कि नटाली क्लॉज के काम यह जानकारी आ सकती है. येट्स क्लॉज के रूम पहुंची और उसने वहां से कैंचियां और ब्लेड हटाए ताकि वो खुद को नुकसान ना पहुंचा सके. उन दोनों ने मिल कर क्लॉज़ की नग्न तस्वीरें लोगों को भेजने वाली पहचान करने की ठानी.
यह "सेक्सटॉर्शन" का मामला था. इसमें हमलावर शोषण करने के लिए निजी सामग्री का इस्तेमाल करता है. पिछले साल नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉयटेड चिल्ड्रन को ऑनलाइन शोषण की 44,000 रिपोर्ट मिली. इसमें सेक्सटॉर्शन भी शामिल है.
हजारों होते हैं सेक्सटॉर्शन का शिकार
एफबीआई (FBI) को 2021 में सेक्सटॉर्शन की 18,000 शिकायतें मिलीं. जिसमें पीड़ित हमलावर को 13.6 मिलियन डॉलर दे चुके थे. सितंबर में ब्लूरो ने कहा कि आधे से अधिक शिकायतें पहले 7 महीनों में मिलीं जिसमें पीड़ित 20 से 39 साल के थे.
ऐसे हमलों से लड़ने वाली एजेंसियों के पास अक्सर डिजिटल अपराधों से लड़ने के लिए बजट और अनुभव की कमी होती है. टेक कंपनियां भी धीमी प्रतिक्रिया देती हैं. कई सेक्सटॉर्शन डेटिंग एप से शुरू होते हैं लेकिन यहां स्नैपचैट के ज़रिए यह हुआ.
जिस हैकर ने क्लॉज को टार्गेट किया था उसने एक सिक्योरिटी एम्पलॉई बनकर बात की और उसका फोन हैक होने की चेतावनी दी. फिर उसे एक कोड शेयर करने को कहा जिसके बाद क्लॉज के अकाउंट का नियंत्रण उसके पास चला गया. साथ ही हैकर ने क्लॉज को अकाउंट से बाहर लॉक कर दिया. स्नैपचैट का कहना है कि उन्होंने जून में ही 24 घंटों में हैकर को क्लॉज के प्रोफाइल से निकाल दिया. लेकिन क्लॉज को अब तक अपने अकाउंट का एक्ससेस नहीं मिला था.
हैकर ने क्लॉज को ऐसे बनाया निशाना
हैकर ने क्लॉज के एप के सेक्शन " केवल मेरी आंखों के लिए" पहुंच कर उसकी नग्न तस्वीरों तक पहुंच बनाई जो उसने एक रेप के अनुभव से उबरने के लिए ली थीं. लेकिन हैकर ने वो तस्वीरें इस संदेश के साथ वितरित कर दीं, "मुझे वापस संदेश भेजो अगर हम बेस्ट फ्रेंड हैं." वकीलों का कहना है कि यह उसने दूसरों से निजी सामग्री इकठ्ठा करने के लिए भेजा, जिससे वो उन्हें भी बाद में निशाना बना सके. उसने क्लॉज से फिर कुछ नहीं मांगा.
क्लॉज के कई संपर्कों को लगा कि यह संदेश सच है. इसकी वजह से क्लॉज को कई लोगों ने प्रताड़ित किया. क्लॉज के लिए हालात मुश्किल थे उसने आत्महत्या का भी मन बनाया.
येट्स और क्लॉज की योजना
येट्स की मदद से क्लॉज ने एक योजना बनाई. येट्स ने क्लॉज के अकाउंट को अपने प्रोफाइल से संपर्क किया. उसने एक लिंक भेज कर कहा कि इसमें उसकी नग्न तस्वीरें हैं. यह यूआरएल किसी पॉर्न साइट जैसा था और इस पर जो भी क्लिक करता था उसका आईपी एड्रेस कलेक्ट हो जाता था. Grabify IP Logger नाम की एक वेबसाइट से यह लिंक भेजा गया था. हैकर अगर एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का प्रयोग करता तो यह प्लान काम नहीं करता लेकिन उसने ऐसा नहीं किया हुआ था. यही उसकी गलती रही. जानकारी इकठ्ठा करने के साथ ही क्लॉज़ और येट्स का लिंक एक विकिपीडिया पेज पर डायरेक्टेड था, जिसमें लिखा हुआ था, तुम पकड़े गए.
येट्स ने कहा, "मुझे उसका संदेश आया, ये क्या है, फिर मैंने उसे ब्लॉक कर दिया." लेकिन फिर हमें याद आया कि वो मैनहैटन में है और बिना वीपीएन का आईफोन प्रयोग कर रहा है.
लेकिन फिर जब एकत्रित जानकारी एफबीआई को दी गई तो उससे हैकर की गिरफ्तारी हुई. यह व्यक्ति डेविड मूंडोर (David Mondore). एक 29 साल का शेफ जो हार्लेम में रह रहा था. उसने माना कि उसने 300 स्नैपचैट अकाउंट हैक किए थे. उसके 6 महीने की जेल भी हुई. मूंडोर क्लॉज के लिए बिल्कुल अजनबी था, क्लॉज को लगता है कि उसे दी गई सजा बहुत कम थी.
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |