भीषण गर्मी, कनाडा में रिकॉर्ड 49.5 डिग्री तक पहुंचा पारा, 100 से अधिक लोगों की मौत

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गर्मी के कारण वेंकूवर एरिया में शुक्रवार से कम से कम 134 लोगों की जान जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कनाडा में गर्मी इस समय सारे रिकॉर्ड को तोड़ रही है
वेंकूवर:

भीषण गर्मी कनाडा में कहर बरपा रही है. अधिकारियों के अनुसार, देश के वेंकूवर क्षेत्र में हुई कई मौतों को भीषण गर्मी की लहर से जोड़कर देखा जा रहा है. कनाडा में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. सिटी पुलिस डिपार्टमेंट और रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गर्मी के कारण वेंकूवर एरिया में शुक्रवार से कम से कम 134 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले वेंकूवर पुलिस डिर्पाटमेंट ने ही कहा कि उसे शु्क्रवार से ऐसी 65 अचानक मौतों के बारे में जानकारी मिली है, इसमें से ज्‍यादातर भीषण गर्मी से संबंधित हैं.  

SC की योगगुरु रामदेव से दो टूक, 'एलोपैथी और डॉक्‍टरों के लिए जो कुछ कहा, कोर्ट में दाखिल करें'

 कनाडा ने मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नया सर्वकालीन ऊंचा तापमान दर्ज किया. देश के वेदर सर्विस के अनुसार, वेंकूवर से 250 किलोमीटर लेटन, ब्रिटिश कोलंबिया में पारा 121 डिग्री फारेनहाइ (49.5 डिग्री सेल्यियस) तक जा पहुंचा. पुलिस सार्जेंट स्‍टीव एडिसन कहते हैं, 'वेंकूवर ने इससे पहले, कभी इस तरह की गर्मी का अनुभव नहीं किया और इसके कारण दर्जनों लोगों की मौत हो रही है.' अन्‍य स्‍थानीय नगरपालिकाओं का भी कहना है कि उन्‍हें भी लोगों की अचानक मौत के बारे में जानकारी मिल रही है, हालांकि उनकी ओर से इस बारे में फिलहाल कोई आंकड़ा नहीं दिया गया है. 

Covaxin डेल्टा वेरिएंट को प्रभावी रूप से बेअसर करता है: US की टॉप हेल्थ रिसर्च संस्था

जलवायु परिवर्तन को तापमान में अचानक बढ़ोत्‍तरी की वजह माना जा रहा है. वैश्विक स्‍तर पर 2019 के दशक को सबसे गर्म दशक माना गया है और पिछले पांच साल झुलसा देने वाली गर्मी से भरपूर रहे हैं. कनाडा से लगा हुआ अमेरिका भी गर्मी की लहर से जूझ रहा है. पोर्टलैंड, ओरेगॉन एंड सीटल, वॉशिंगटन में भी झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है जो 1940 में इस बारे में रिकॉर्ड रखे जाने से नहीं देखी गई है. नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, पोर्टलैंड में तापमान 115 डिग्री फारेनहाइट तक जा पहुचा है जबकि सीटल में यह सोमवार को 108 डिग्री फारेनहाइट था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: BJP नेता की बेटी पर Acid Attack: 2 गिरफ्तार | Waqf Bill का विरोध करने वालों को Notice
Topics mentioned in this article