Viral Video: "देखना है मुश्किल".., बड़े जहाज़ के नीचे आई छोटी नौका, करीब 100 लापता

Viral Video: रेडडिट (Reddit) पर इसे 26,000 से अधिक बार देखा गया है.  कुछ यूजर्स को इस पूरे वीडियो को देख धक्का पहुंचा है. कुछ यूजर्स बात कर रहे हैं कि ऐसी स्तिथी में किस दिशा में कूद कर जान बचाई जा सकती है तो कुछ एक यूज़र ने रेडइट पर लिखा है,"यह देखना मुश्किल है"

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bangladesh में एक कार्गो जहाज़ के नीचे आई लदी हुई नौका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बांग्लादेश (Bangladesh) का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. इसमें एक बड़े जहाज़ के नीचे आकर एक छोटी नौका के डूब (Ferry Crash) जाने की दुर्घटना कैमरे में कैद है.  इस दुर्घटना में कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लापता हैं. रविवार को खचाखच भरी नौका कार्गो जहाज़ से टकरा गई थी. यह दुर्घटना राजधानी ढाका के नज़दीक शीतालक्ष्या नदी में एमवी रूपोशी-9  (MV Ruposhi-9) कार्गो जहाज़ के एमवी अफसरुद्दीन (MV Afsaruddin) से टकराने की वजह से हुई.

यह वीडियो दिखाता है कि कैसे बड़ा जहाज़ छोटी नौका को कुछ मीटर तक खींच के ले जाता है और इसके बाद नौका पलट जाती है और पूरी तरह पानी में डूब जाती है.  कुछ लोग नौका डूबने से पहले जान बचाने के लिए नदी में कूदते भी दिखते हैं.  

बड़ा व्यापारिक जहाज़ रुकता है लेकिन नौका के पूरी तरह डूब जाने के बाद ही. यह वीडियो पास ही में मौजूद एक और जहाज़ में बैठे लोगों ने कैद किया है. जब कार्गो जहाज़ नौका से टकराता है तो लोगों की चीख-चिल्लाहट सुनी जा सकती है.  यह वीडियो रेडइट समेत कई सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.

Advertisement

Reddit पर इसे 25,000 से अधिक बार देखा गया है.  कुछ यूजर्स को इस पूरे वीडियो को देख धक्का पहुंचा है. कुछ यूजर्स बात कर रहे हैं कि ऐसी स्तिथी में किस दिशा में कूद कर जान बचाई जा सकती है तो कुछ एक यूज़र ने रेडइट पर लिखा है," यह देखना मुश्किल है कि जो नौका के किनारे पर कूदे वो जहाज़ के इंजन में खींचे गए."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Nitish Kumar जैसे लोग... Waqf Amendment Bill पर CM पर क्या बोल गए Prashant Kishor | BJP
Topics mentioned in this article